मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक में राजनीतिक दिग्गज, ऐसे व्यक्त की संवेदनाएं
लखनऊ यूपी:(धर्मेन्द्र कुमार वर्मा) सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह के पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव से फोन पर बात की और संवेदनाएं व्यक्त की. सीएम योगी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदाई है.
[ समाजवादी पार्टी के संस्थापक, यूपी के पूर्व सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह निधन हो गया. इसकी जानकारी खुद उनके बेटे अखिलेश यादव ने दी. अखिलेश ने ट्वीट किया कि मेरे पिताजी और हम सब के प्यारे नेताजी नहीं रहे, उनका निधन हो गया है. वहीं मौत की खबर की खबर के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी समेत तमाम दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रपति ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर कहा कि उनकी उपलब्धियां असाधारण थीं. वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई. वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे. रक्षा मंत्री के रूप में, उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया. वह हमेशा राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे.
दरअसल मुलायम सिंह यादव पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वह किडनी इंफेक्शन से जूझ रहे थे. अस्पताल में भर्ती करवाए जाने के बाद से उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थनाएं की जा रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अखिलेश यादव से फोन पर उनकी सेहत का हाल जाना था.