जौनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेटो तथा माइक्रो आब्जर्बरों को पुनः सूचित किया है कि यदि उनके द्वारा ड्यूटी किए जाने के उपरांत अभी तक धनराशि प्राप्त नहीं की है तो वह विलंबतम एक सप्ताह में अपनी ड्यूटी से संबंधित प्रमाण के साथ कोषागार,इटावा से धनराशि प्राप्त करना सुनिश्चित करें
इटावा यूपी: अपर जिला अधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन में लगाए गए जौनल सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा माइक्रो आब्जर्बरों को सूचित किया है कि उनको मानदेय तथा पारिश्रमिक के रूप में भुगतान की जा रही धनराशि का वितरण कोषागार, इटावा से किया जा रहा है। अधिकांश अधिकारियों के द्वारा अपनी-अपनी धनराशि प्राप्त की जा चुकी है। उन्होंने ऐसे जौनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेटो तथा माइक्रो आब्जर्बरों को पुनः सूचित किया है कि यदि उनके द्वारा ड्यूटी किए जाने के उपरांत अभी तक धनराशि प्राप्त नहीं की है तो वह विलंबतम एक सप्ताह में अपनी ड्यूटी से संबंधित प्रमाण के साथ कोषागार,इटावा से धनराशि प्राप्त करना सुनिश्चित करें ।
उन्होंने इसी के साथ मतगणना कार्य में टेबलों पर लगाए गए मतगणना कार्मिकों तथा माइक्रो आब्जर्बरों को पुनः सूचित किया है, कि यात्रा भत्ता, पारिश्रमिक का भुगतान विकास भवन, इटावा के कक्ष संख्या -10 से किया जा रहा है । ऐसे मतगणना कार्मिक जिनके द्वारा टेबिलों पर मतगणना से संबंधित ड्यूटी का कार्य किया गया है और अभी धनराशि प्राप्त नहीं की गई है ,तो वह भी बिल बिलम्बतम -1 सप्ताह में अपनी धनराशि प्राप्त करना सुनिश्चित करें।