आईन्स्टाईनच्या मेंदूचा प्रवास’पर डॉ.मुकुंद मोहरीर का व्याख्यान
पुणे : टेक्नॉलॉजी ट्रान्सफर असोसिएशन (टीटीए) व इन्स्टिट्यूशन ऑफ इंजिनिअर्स पुणे स्थानिक केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में ‘आईन्स्टाईनच्या मेंदूचा प्रवास’ इस विषय पर ज्येष्ठ शास्त्रज्ञ डॉ. मुकुंद मोहरीर के व्याख्यान आयोजित किया गया है. बुधवार, दि. १९ अक्तूबर २०२२ को शाम ६.०० बजे फिरोदिया सभागृह, इन्स्टिट्यूशन ऑफ इंजिनिअर्स पुणे लोकल चॅप्टर, शिवाजीनगर पुणे यहां यह व्याख्यान होगा.
इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ सायन्स से ग्रॅज्युएट और एअरोस्पेस में पीएचडी किए डॉ. मोहरीर नासा से शास्त्रज्ञ के रूप में रिटायर हुए. रॉकेट्स, स्पेस शटल्स, क्रूज मिसाईल्स, स्पेस प्लॅन, एअर वेहिकल्स, स्पेस लॅब ऐसे कई प्रोजेक्ट पर उन्होंने काम किया है. इस व्याख्यान में डॉ. मुकुंद मोहरीर आईन्स्टाईन के अलग अलग अनुसन्धान, के बारे में बोलेंगे.
‘टीटीए’ के अध्यक्ष यशवंत घारपुरे, खजिनदार वसंत शिंदे, इन्स्टिट्यूशन ऑफ इंजिनिअर्स पुणे लोकल चॅप्टर के अध्यक्ष डॉ. एस. बी. झोपे, सचिव इंजि. विपीन मुनोत आदी उपस्थित रहेंगे। यह व्याख्यान सभी के लिए विनामूल्य खुला रहेगा.