इटावाउत्तर प्रदेश

उक्त रसीद बहियां कही गुम होने की प्रथम सूचना रिपोर्ट सीजनल सग्रह अमीन द्वारा सम्बन्धित थाना कोतवाली भरथना में दर्ज कराई गई

उक्त रसीद बहियां कही गुम होने की प्रथम सूचना रिपोर्ट सीजनल सग्रह अमीन द्वारा सम्बन्धित थाना कोतवाली भरथना में दर्ज कराई गई

इटावा यूपी:- अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद की तहसील ताखा में कार्यरत प्रमोद कुमार, सीजनल संग्रह अमीन को वसूली हेतु निर्गत मुख्य देय रसीद बही संख्या 182701 में प्रयोग शुदा कुल 71 रसीद (रसीद संख्या 182701 से 182771 तक) व बिना प्रयोग शुदा कुल 29 रसीद (रसीद संख्या 182772 से 182800 तक) तथा विविध देय की रसीद बही संख्या 913201 में प्रयोग शुदा कुल 46 रसीद (रसीद संख्या 913201 से 913246 तक) व बिना प्रयोग शुदा कुल 54 रसीद (रसीद संख्या 913247 से 913300 तक) उपलब्ध थी। उक्त रसीद बहियां कही गुम होने की प्रथम सूचना रिपोर्ट सीजनल सग्रह अमीन द्वारा सम्बन्धित थाना कोतवाली भरथना में दर्ज कराई गई है।
उक्त मुख्य देय व विविध देय की बिना प्रयोग शुदा रसीद बही को अनाधिकृत घोषित किया जाता है और इनका प्रयोग अबैधानिक होगा तथा इन पर किया गया कोई भी भुगतान राजकीय राजस्व विभाग द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा। यदि उक्त रसीद बहियां किसी सज्जन को मिले तो इसके सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को सूचित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button