रोजगार मेले में 205 युवाओं का हुआ चयन
रीवा एमपी: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस आयोजन की श्रृंखला एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशन में जिले के बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय एवं वर्क टू-गेदर के संयुक्त तत्वाधान में कृषि महाविद्यालय, एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में निजी क्षेत्र की 11 कंपनियों वर्क टू-गेदर प्रगतिशील एग्रोटेक प्रगतिशील बायोटेक लर्नेट स्किल प्राइवेट लिमिटेड, बजाज एलायंस इश्योरेंस जस्ट डायल ऐडगणेशा प्रापर्टी प्राइवेट लिमिटेड भारतीय जीवन बीमा आईएमसी प्रधानमंत्री कौशल विकास एवं अर्बन एण्ड रूरल बैंक, द्वारा सहभागिता की गई।
संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 424 आवेदकों का पंजीयन किया गया, जिसमें से 205 आवेदकों को विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित किया गया। रोजगार मेले में जिला रोजगार कार्यालय, वर्क टू-गेदर एवं राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना के अधिकारी एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।