भारत के जासूस दुनिया भर में फैले… अमेरिकी मीडिया के दावे के बाद खौफ में पाकिस्तान, संयुक्त राष्ट्र को करने लगा याद
अमेरिकी मीडिया में दावा किया गया था कि भारतीय खुफिया एजेंट ने अमेरिका की धरती पर खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश रची थी, जिसे नाकाम कर दिया गया था। इस रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान खौफ में है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत का जासूसी नेटवर्क कई महाद्वीपों तक फैल गया है।
इस्लामवाद: भारतीय जासूसों के बारे में अमेरिकी मीडिया के दावे के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने भारत के ऊपर पाकिस्तान के अंदर पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या करने का आरोप लगाया है। बलोच ने कहा कि पाकिस्तान ने देश के अंदर आतंकी हमलों के साथ-साथ पाकिस्तानी जमीन पर पाकिस्तानी नागरिकों की हत्याओं में भारतीय एजेंटों के शामिल होने का ‘ठोस सबूत’ दिया है। पाकिस्तानी प्रवक्ता ने ऑस्ट्रेलिया में एक कथित जासूसी नेटवर्क और अमेरिका मीडिया में खालिस्तानी आतंकी की हत्या की कथित साजिश के दावे को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ये आरोप लगाए।
संयुक्त राष्ट्र चार्टर का बताया उल्लंघन
बलूच ने कहा, “पाकिस्तान ने पहले कहा है कि दक्षिण एशिया में दशकों से मौजूद भारत का जासूसी नेटवर्क कई महाद्वीपों तक फैल गया है और अब यह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का विषय है।” बलूच ने कहा कि “इस तरह की कार्रवाइयां अवैध हैं और अंतरराष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के साथ ही न्याय के बुनियादी सिद्धांतों और उचित प्रक्रिया का उल्लंघन हैं।”
अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लगाई गुहार
बलूच ने कहा, “हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह करते हैं कि वह भारत को उसके अवैध कृत्यों और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हुए विदेशों में की जा रही कार्रवाइयों के लिए जिम्मेदार ठहराए।” दरअसल, पिछले महीने ही ब्रिटिश अखबार गार्डियन ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि पिछले 3 सालों में पाकिस्तान में कम से कम 20 भारत विरोधी आतंकियों की हत्या की गई। अखबार ने इसके पीछे भारतीय खुफिया एजेंसियों के एजेंट का हाथ बताया था। हालांकि, इस बारे में कोई सबूत नहीं दिए गए थे।