जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह पखवारा मनाये जाने तथा कार्यक्रम का आयोजन मेगा ईवेंट के रूप में कराने के निर्देश दिये गये
विशाल समाचार टीम इटावा
इटावा यूपी: जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने बताया कि निदेशालय, समाज कल्याण उ० प्र० लखनऊ द्वारा जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह पखवारा मनाये जाने तथा कार्यक्रम का आयोजन मेगा ईवेंट के रूप में कराने के निर्देश दिये गये है। तत्कम में जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन व्यापक पैमाने पर कराने हेतु माह नवम्बर, दिसम्बर वर्ष 2022 में तथा जनवरी, फरवरी एवं मार्च वर्ष 2023 में शुभ महूर्त की तिथियाँ निर्धारित है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्न्तगत अनु० जाति/सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों के विवाह हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदान दिये जाने का प्राविधान है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन 25 नवम्बर 2022 के उपरान्त शासन द्वारा निर्धारित तिथियों में शुभ महूर्त पर किया जायेगा। इच्छुक अभिभावक विवाह हेतु रजिस्ट्रेशन/पंजीयन सम्बन्धित विकास खण्ड/नगर निकाय/नगर पालिका परिषद जनपद इटावा से आवेदन पत्र प्राप्त कर समस्त औपचारिकतायें पूर्ण करते हुए सम्बन्धित विकास खण्ड/नगर निकाय/नगर पालिका में जमा करायें। ताकि आवेदन पत्र जाँचोपरान्त आवेदक की पात्रता की स्थिति में निर्धारित तिथि को विवाह सम्पन्न कराया जा सके। योजनार्न्तगत कन्या के खाते में रू० 35000/ तथा रू० 10000/ की उपहार स्वरूप सामग्री दिये जाने तथा विवाह समारोह की व्यवस्था हेतु रु० 6000/ प्रतिजोडा व्यय किया जायेगा। सामूहिक विवाह हेतु कन्या के अभिभावक जनपद के मूल निवासी हों, वर की आयु 21 वर्ष तथा कन्या की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो, आवेदक की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों हेतु रू० 2.00 लाख वार्षिक आय से अधिक नहीं होनी चाहिए।