सत्र भवन एवं सरकारी आवास संख्या बी -29 में कटे हुए पेड़ की नीलामी दस न्यायालय कक्ष भवन के सभागार में दिनांक 21.11.2022 को सांय 04.30 बजे की जायेगी
इटावा यूपी: अध्यक्ष, नीलामी समिति,विशेष न्यायाधीश (आ.व. अधि.) ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि सत्र भवन एवं सरकारी आवास संख्या बी -29 में कटे हुए पेड़ की नीलामी दस न्यायालय कक्ष भवन के सभागार में दिनांक 21.11.2022 को सांय 04.30 बजे की जायेगी। जिस व्यक्ति/बोलीदाता को नीलामी में प्रतिभाग लेना हो, वह उक्त दिनांक, समय व स्थान पर माननीय जनपद न्यायाधीश, इटावा द्वारा अनुमोदित शर्तों के अधीन बोली बोलने हेतु उपस्थित हों। समस्त बोलीदाताओं को निर्धारित सुरक्षा धनराशि बोली बोलने से पूर्व नजारत में जमा करनी होगी। सुरक्षा धनराशि नकद अथवा बैंक ड्राफ्ट द्वारा देय होगी तथा समस्त बोलीदाताओं को बोली बोलने से पूर्व उसी दिन अपरान्ह 3.00 बजे तक जमानत के रूप में अग्रिम धनराशि जमा करनी होगी। अधिकतम बोली बोलने वाले बोलीदाता के अतिरिक्त शेष बोलीदाताओं की सुरक्षा धनराशि बोली समाप्ति पर नियमानुसार वापस कर दी जायेगी। नीलामी में अधिकतम बोली बोलने वाले बोलीदाता को नीलामी के पश्चात तुरन्त 50 प्रतिशत धनराशि जमा करनी होगी तथा शेष धनराशि माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के अनुमोदन के तीन दिवस के अन्दर सामग्री उठाने से पूर्व अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। नीलामी बोली स्वीकार या अस्वीकार करने का सर्वाधिकार माननीय जनपद न्यायाधीश, इटावा को सुरक्षित रहेगा। नीलामी की शर्तों एवं पेड़ के सम्बन्ध में जानकारी केन्द्रीय नाजिर, नजारत जजी इटावा से कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकती है।