उत्साह में मनाया गया ‘नॅशनल चिकन डे’
पुणे : भारतीय कुक्कुट पालन के जनक पद्मश्री डॉ. बी. व्ही. राव के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित जनजागृती अभियान के तहत ‘नॅशनल चिकन डे’ उत्साह में मनाया गया. आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर ‘चिकन डे’ के अवसर पर पुणे शहर विभिन्न भागो में १०० से अधिक दुकानों में १६, १७ व १८ नवंबर ०२२ को १० प्रतिशत डिस्काउंट में चिकन वितरित किया गया. फर्ग्युसन रोड स्थित वेंकीज एक्स्प्रेस में पोल्ट्री फार्मर्स अँड ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सी. वसंतकुमार के हाथो इस अभियान का शुभारंभ हुआ. इस समय एसोसिएशन के संजय थोपटे, वेंकीज एक्सप्रेस के किरण गुंजाळ आदी उपस्थित थे.
वसंतकुमार ने कहा, “अच्छे स्वास्थ्य के लिए चिकन खाना लाभदायक है. उसमे से मिलने वाला प्रोटीन हमारी प्रतिकारक्षमता बढ़ाने का काम करता है. हप्ते तीन-चार बार चिकन खाना चाहिए. चिकन खाना सुरक्षित है, और उस के बारे में हम इस दिन को लेकर जाग्रति कर रहे है. लोगों को इसके फायदे समझे और ज्यादा से ज्यादा लोग चिकन खाए इसलिए हम देशभर में कई उपक्रम आयोजित कर रहे है.”
किरण गुंजाळ ने कहा की लोगो में चिकन के बारे जाग्रति हो रही है. खुद को तंदुरुस्त रखने के लिए चिकन और अंडे का सेवन करना जरूरी है. आज के इस चिकन दिवस पर हम ग्राहकों को डिस्काउंट में चिकन खिला रहे है.