एग्रीकल्चररीवा

जिले में 5581 टन यूरिया तथा 4991 टन डीएपी है उपलब्ध

जिले में 5581 टन यूरिया तथा 4991 टन डीएपी है उपलब्ध
जिले में खाद की हो रही है नियमित आपूर्ति – उप संचालक कृषि

रीवा एमपी: किसानों के लिए खाद की समुचित व्यवस्था की गयी है। जिले को विभिन्न कंपनियों की खाद की रैक नियमित रूप से प्राप्त हो रही है। रीवा जिले में सहकारी समिति विपणन संघ तथा निजी विक्रेताओं के पास 21 नवम्बर की स्थिति में 5581.27 टन यूरिया तथा 4991.9 टन डीएपी खाद उपलब्ध है। इसके अलावा 2385.95 टन एनपीके तथा 2776.3 टन सिंगल सुपर फास्फेट भी उपलब्ध है। इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि खाद की नियमित आपूर्ति जारी है। किसानों को अगले एक सप्ताह जितनी खाद की जरूरत उसी की खरीद करें।

उप संचालक ने बताया कि रबी फसल के लिए अब तक विपणन संघ, सहकारी समिति तथा निजी विक्रेताओं को 16389.6 टन यूरिया, 19299.25 टन डीएपी, 3786.6 टन एनपीके, 167 टन एमओपी तथा 4065 टन सिंगल सुपर फास्फेट खाद प्राप्त हुई है। इसमें से अब तक किसानों को 10643 टन यूरिया, 13385.7 टन डीएपी, 1184.3 टन एनपीके, 46.15 टन एमओपी एवं 980.55 टन सिंगल सुपर फास्फेट का वितरण किया जा चुका है। सिंगल तथा डबल लाक से प्रतिदिन खाद वितरित की जा रही है। वर्तमान में मार्कफेड, सहकारी समिति तथा निजी विक्रेताओं के पास खाद उपलब्ध है। सहकारी समितियों द्वारा खाद की उपलब्धता एवं वितरण के संबंध में किसानों को लाउड स्पीकर के माध्यम से उद्घोषणा कराके जानकारी दी जा रही है। सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से प्रतिदिन खाद की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी दी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button