मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता 26 नवम्बर से आयोजित होगी
रीवा एमपी: संभागीय खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी एमके धौलपुरी ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा अभियान के अन्तर्गत 26 नवम्बर से मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में खेलों के प्रति युवाओं में जागरूकता लाने, खेल को सर्वसुलभ बनाने तथा विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रतिभावान एवं उदीयमान खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से उपरोक्त प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के बालक एवं बालिका विकासखण्ड स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए निर्धारित तिथियों में पंजीयन कराना आवश्यक होगा।
संभागीय खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड मऊगंज में 26 नवम्बर को सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, विकासखण्ड त्योंथर में 26 एवं 27 नवम्बर को शासकीय बालक उ.मा.वि. में, विकासखण्ड गंगेव में 27 एवं 28 नवम्बर को श्रीयुत महाविद्यालय एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, विकासखण्ड रायपुर कर्चुलियान में 28 से 30 नवम्बर तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रौरा एवं पहड़िया में, विकासखण्ड सिरमौर में 28 एवं 29 नवम्बर तक उत्कृष्ट विद्यालय में, विकासखण्ड नईगढ़ी में 29 एवं 30 नवम्बर को उत्कृष्ट विद्यालय नईगढ़ी में, विकासखण्ड हनुमना में 29 नवम्बर को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनुमना में, विकासखण्ड जवा में 29 एवं 30 नवम्बर को दिव्यगवां स्टेडियम में और विकासखण्ड रीवा में 30 नवम्बर को टीआरएस कालेज ग्राउण्ड में क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।