भोपाल

कृषि व्यापार सम्मेलन का होगा आयोजन भोपाल में 2 एवं 3 दिसंबर को आयोजित होगा व्यापार सम्मेलन

कृषि व्यापार सम्मेलन का होगा आयोजन भोपाल में 2 एवं 3 दिसंबर को आयोजित होगा व्यापार सम्मेलन

रीवा एमपी: इंटीग्रेटेड सोशियो इकोनामिक डेबलपमेंट सर्विसेज एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास भोपाल के साथ संयुक्त रूप से राष्ट्रीय कृषि व्यापार सम्मेलन 2022 के छठे संस्करण का आयोजन भोपाल में किया जा रहा है। कृषि व्यापार सम्मेलन दिनांक 2 एवं 3 दिसंबर को राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान बरखेड़ी कला भोपाल मध्यप्रदेश में किया जा रहा है। इस सम्मेलन में पशुपालन क्षेत्र एवं कृषि क्षेत्र में नवाचार करने वाले कृषकों, कृषि संबंधित अधिकारियों, कृषि उद्यमियों, कृषि स्टार्टअप, स्वसहायता समूह तथा कृषि उत्पादक संस्था उक्त सम्मेलन में शामिल होंगे।
उप संचालक ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश शासन द्वारा कृषकों को उनके उत्पाद का अधिक मूल्य दिलाने एवं कृषि को लाभ का धंधा बनाने की नीति के अनुरूप किसानों, किसान संस्थाओं, कृषि स्टार्टअप, स्वसहायता समूह तथा कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित कंपनियों को एक साथ लाकर उनमें आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है ताकि आयोजन के माध्यम से किसानों, किसान संस्थाओं को कृषि से संबंधित नवीनतम तकनीकी, प्राकृतिक खेती के साथ-साथ नवीनतम ज्ञान एवं बाजार से सीधे पहुंच का लाभ मिल सकेगा। यह आयोजन किसानों, स्वसहायता समूह, किसान संस्थाओं, नव उद्यमियों एवं लघु उद्यमियों के लिए व्यापार बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा तथा युवाओं को प्रदेश में कृषि व्यापार, कृषि सेवाओं एवं खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में रोजगार के साथ-साथ नवाचार, नई तकनीकी एवं पद्धतियों की खोज के अवसर उपलब्ध कराने में सहायक होगा जो कि प्रदेश एवं देश की आर्थिक गतिविधियों के विकास की दिशा में एक नई पहल साबित होगी।
उप संचालक डॉ. राजेश मिश्रा पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने नवाचार वाले प्रगतिशील किसानों से अपील कि है कि आयोजन में सहभागी बनकर कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठाये। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश के कृषि विकास तथा किसानों की आय वृद्धि करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। सम्मेलन में भाग लेने वाले किसानों एवं किसान संस्थाओं में से उत्कृष्ट कार्य करने वालों को कृषि भूषण सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button