पशुपालक पशुधन मिशन योजना का ले लाभ, 50 प्रतिशत तक मिलेगा कैपिटल अनुदान
रीवा एमपी: पशुपालन एवं डेयरी विकास के उप संचालक राजेश मिश्रा ने बताया कि केन्द्र प्रवर्तित योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना के अन्तर्गत क्षेत्र में पशुओं के नस्ल सुधार के लिए ग्रामीण कुक्कुट उद्यमिता इकाई पशुपालकों को 50अ25 पशुओं की भेड़, बकरी इकाई, 100अ20 पशुओं की सूकर इकाई तथा चारा संवर्धन हेतु सायलेज, फॉडर, ब्लाक इकाई स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत पूंजीगत अनुदान स्वीकृत किया जाता है।
उप संचालक ने बताया कि पशु पालकों को योजना का लाभ लेने के लिए उद्यमी मित्र पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदक पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य पालन विभाग के www.nlm.udyamimitra.in पोर्टल के माध्यम से आनलाइन आवेदन करना होगा। पशुपालन विभाग द्वारा प्रकरण के परीक्षण के उपरांत बैंक प्रेषित किया जायेगा। बैंक द्वारा परीक्षण के उपरांत प्रकरण सही पाये जाने पर ऋण स्वीकृत करते हुए स्वीकृत आदेश जारी करेंगा। बैंक द्वारा स्वीकृत प्रकरणों को विभाग राज्य स्तरीय कार्य समिति से अभिस्वीकृत प्राप्त कर भारत सरकार को ऑनलाइन प्रेषित करेगा। केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत प्रकरणों में अनुदान राशि सीधे स्वीकृतकर्ता बैंक को भेंजेगी। स्वीकृत अनुदान राशि का भुगतान 2 किस्तो में किया जायेगा। ऋण की प्रथम किस्त प्राप्त होने पर अनुदान की पहली किस्त दी जायेगी। उसके उपरांत परियोजना पूर्ण होने पर दूसरी किस्त दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी पालन विभाग के उप संचालक द्वारा इच्छुक आवेदकों को जानकारी देने के उद्देश्य से प्रत्येक गुरूवार को अपरान्ह एक बजे से तीन बजे तक साप्ताहिक बैठक आयोजित की जायेगी। इच्छुक आवेदक उक्त बैठक में शामिल हो तथा अपने साथ आधार कार्ड लेकर आये