सीतामढ़ी

संविधान दिवस का आयोजन श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में संपन्न हुआ

संविधान दिवस का आयोजन श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में संपन्न हुआ

सीतामढी बिहार: युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की संस्था नेहरू युवा केंद्र सीतामढ़ी के तत्वाधान में आज दिनांक 26 नवंबर 2022 को संविधान दिवस का आयोजन श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी श्री अभिषेक कुमार गौतम ने किया जिसमें मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सीतामढ़ी श्री सुबोध कुमार, विशिष्ट अतिथि प्रभारी प्राचार्य डॉ. मोहम्मद सनाउल्लाह, डॉ. शशिकांत पांडे, श्री नीरज कुमार गोयनका, श्री सुधीर मिश्रा, श्री प्रदीप सिन्हा ने संयुक्त रूप से सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। सर्वप्रथम प्रभारी प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि के आगमन पर अपने उद्बोधन से उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा युवाओं को उद्बोधन में संविधान दिवस की उद्देशिका पर प्रकाश डालते हुए विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। तत्पश्चात श्री नीरज कुमार गोयनका द्वारा संविधान की मूल भावना के ऊपर व्याख्यान किया गया। कार्यक्रम के विशेष सत्र में संदर्भ व्यक्ति के रूप में राजनीतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. शशिकांत पांडे द्वारा भारत के संविधान के ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया जिसमें मुख्य रूप से संविधान का इतिहास मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात सभी युवाओं के साथ संविधान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन किया गया। कार्यक्रम के अंत में अन्य वक्ता जिसमें श्री प्रदीप कुमार सिन्हा एवं श्री सुधीर मिश्र द्वारा युवाओं को अपने विचारों से संविधान के नैतिक मूल्यों पर जानकारी दिया साथ ही युवाओं के अंदर ऊर्जा एवं उमंग को जागरूक करने हेतु युवा चेतना गीत को भी सम्मिलित रूप से गाया गया। मंच संचालन मणिकांत झा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला युवा अधिकारी ने किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रखंडों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक युवा क्लब के सदस्य राष्ट्रीय कैडेट कोर के सदस्य एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button