19 गांव की भूमि का अधिग्रहण भूमि के प्रतिकर वितरण हेतु दिनांक 12.12.2022 से 17.12.2022 तक मेगा
कैम्प का आयोजन किया जा रहा
विशाल समाचार टीम इटावा :-
इटावा यूपी: अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि कर्री से इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-92 के निर्माण हेतु ग्राम अगूपुर गोपालपुर, अमृतपुर, बहादुरपुर लोहिया, गौरापुर, बख्त्यारपुर, बरालोकपुर, बसरेहर, इटावा, हरिहरपुर, मूँज, शेखूपुर सरैया, सिराजमउ ,दतावली, गौरापुर,बादरीपूठ एवं अकबरपुर की भूमि का अधिग्रहण भूमि के प्रतिकर वितरण हेतु दिनांक 12.12.2022 से 17.12.2022 तक मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, अधिग्रहण की गई भूमि से प्रभावित कृषकों को प्रतिकर भुगतान हेतु 02 फोटो ,आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं पैन कार्डकी छायाप्रति की आवश्यकता है।
अतः उपरोक्त अंकित ग्रामों के प्रभावित कृषकों को सूचित किया जाता है, कि वह दिनांक 12.12.2022 से 17.12.2022 तक प्रातः 11ः00 बजे से 03ः00 बजे तक कार्यालय विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कलैक्ट्रेट में उपस्थित होकर अपने-अपने उपरोक्त अभिलेखों की छायाप्रति उपलब्ध करा दें, जिससे प्रतिकर के भुगतान के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा सके।