17 दिसम्बर,2022 दिन शनिवार को अपरान्ह 02 बजे से पेंशनर्स दिवस आयोजन
इटावा यूपी: वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदीप कुमार ने अवगत कराया है कि दिनांक 17 दिसम्बर, 2022 दिन शनिवार को अपरान्ह 02 बजे से जिलाधिकारी इटावा की अध्यक्षता में विकास भवन के नवीन सभागार में पेंशनर्स दिवस आयोजित किया जायेगा, जिसमें जिले के सभी विभागाध्यक्षों एवं प्रमुख कार्यालयाध्यक्षों द्वारा प्रतिभाग किया जाना अनिवार्य है, ताकि पेंशनरों की ऐसी समस्याएं जिनका निराकरण कार्यालयाध्यक्षों द्वारा किया जाना है, की भी सुनवाई हो सके। साथ ही जिले के सभी पेंशनर्स संगठनों के पदाधिकारी भी अपनी समस्याएं एवं तत्संबंधी सुझाव देने हेतु आमंत्रित किये जाते हैं।