एग्रीकल्चररीवा

जिले में अब तक 14998 टन यूरिया तथा 16644 टन डीएपी खाद वितरित

जिले में अब तक 14998 टन यूरिया तथा 16644 टन डीएपी खाद वितरित
जिले में खाद की दो रैक आज ही हुई हैं प्राप्त – उप संचालक कृषि

रीवा एमपी: किसानों के लिए खाद की समुचित व्यवस्था की गयी है। जिले को विभिन्न कंपनियों की खाद की रैक नियमित रूप से प्राप्त हो रही है। आज ही खाद की दो रैक प्राप्त हुई हैं जिसमें रीवा जिले को 964 टन यूरिया प्राप्त हुआ है। इससे डबल लॉक तथा सहकारी समितियों को खाद का वितरण शुरू हो गया है। रीवा जिले में सहकारी समिति विपणन संघ तथा निजी विक्रेताओं के द्वारा रबी फसल के लिए अब तक किसानों को 14998.92 टन यूरिया तथा 16544.75 टन डीएपी का वितरण किया जा चुका है इसके साथ-साथ किसानों को 2620 टन एनपीके, 113.4 टन एमओपी तथा 1567.5 टन सिंगल सुपर फास्फेट खाद का भी वितरण किया गया है। सिंगल तथा डबल लाक से प्रतिदिन खाद वितरित की जा रही है। वर्तमान में मार्कफेड, सहकारी समिति तथा निजी विक्रेताओं के पास खाद उपलब्ध है। जिले में रबी फसलों की बोनी का कार्य लगभग पूरा हो गया है। अब सिचाई के समय यूरिया खाद की अधिक आवश्यकता होगी। जिसकी व्यवस्था की जा रही है।
उप संचालक ने बताया कि जिले में 16 दिसंबर तक कुल 18583.7 टन यूरिया तथा 18013 टन डीएपी खाद आवंटित हुई है। इसके अलावा 4271 टन एनपीके 240 टन एनओपी तथा 3910.8 टन सिंगल सुपर फास्फेट आवंटित हुई है। वितरण के बाद 16 दिसंबर की स्थिति में जिले में 3349 टन यूरिया, 1248.9 टन डीएपी, 1574.3 टन एनपीके, 126.8 टन एमओपी तथा 2313.2 टन सिंग सुपर फास्फेट खाद उपलब्ध है। खाद की नियमित आपूर्ति जारी है। किसानों को अगले एक सप्ताह जितनी खाद की जरूरत उसी की खरीद करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button