सीतामढ़ी

नगर पालिका आम निर्वाचन- 2022 के अंतर्गत मतगणना स्थल एमपी हाई स्कूल में सुरक्षा के माकूल प्रबंध

नगर पालिका आम निर्वाचन- 2022 के अंतर्गत मतगणना स्थल एमपी हाई स्कूल में सुरक्षा के माकूल प्रबंध । शांतिपूर्ण एवं पूर्ण पारदर्शिता साथ ही सुरक्षा के माकूल प्रबंध किए ।स्वयं जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जाती रही।

सीतामढ़ी,मेयर पद का अंतिम परिणाम
(1) रौनक जहां-प्राप्त मत 21562(2) विशाल कुमार -प्राप्त मत- 18549(3) सुवंश राय,प्राप्त मत- 11611
उप मुख्य पार्षद(1) आशुतोष कुमार-प्राप्त मत-11920
(2) अमानुल्लाह सागर-प्राप्त मत 9365(3) इरशाद अहमद प्राप्त मत-8686 मतगणना शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया गया। विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर हर स्तर पर पूरी मुस्तैदी के साथ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया है। स्वयं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। निर्वाचन से संबंधित हर स्तर पर चुस्त -दुरुस्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। विधि व्यवस्था की स्थिति बिल्कुल सामान्य है।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा आम लोगों से अपील की जाती है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को प्रशासन द्वारा चिन्हित किया जा रहा है। ऐसे तत्वों के विरुद्ध विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी। अफवाह फैलाने वाले के मंसूबे पूरे नहीं होंगे। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अफवाहों के माध्यम से सामाजिक माहौल को दूषित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button