साहित्य रत्न अण्णाभाऊ साठे ऑडिटोरियम में भव्य नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया.
पुणे : बहुजन समाज पार्टी सांस्कृतिक विभाग ने पुणे सारथी फाउंडेशन, सोल डांस एकेडमी के सहयोग से साहित्य रत्न अण्णाभाऊ साठे ऑडिटोरियम में भव्य नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया.
स्पर्धा का उद्घाटन बहुजन समाज पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी डॉ हुलगेश चलवादी के हाथों से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर वडगांव शेरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया। नृत्य का विषय था “पेड़ लगाओ, पेड़ लगाओ”।
प्रथम पुरस्कार संस्कृति बालाजी उंड्रे 7777/- सम्मान चिन्ह एवं उल्लेख प्रमाण पत्र द्वितीय पुरस्कार श्रेया सोलंकी एवं अरुण कांबले 5555/- सम्मान चिन्ह एवं उल्लेख, प्रमाणपत्र तृतीय पुरस्कार सक्सेस स्कूल, 3333/- सम्मान चिन्ह उल्लेख प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। डांस में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए। आकाश सर और सूरज सर ने प्रतियोगिता के जज के रूप में काम किया। महाराष्ट्र राज्य महासचिव सुदीप जी गायकवाड़, बसपा राज्य सचिव भाऊसाहेब शिंदे सचिव शीतल गायकवाड़, आईपीएस अधिकारी विठ्ठल जाधव पुणे जिला अध्यक्ष रमेश गायकवाड़, उपाध्यक्ष मुहम्मद शफी पुणे जिला अध्यक्ष निधि वैद्य, पुणे शहर अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा कांबले, पुणे शहर प्रभारी अरुण गायकवाड़ , बसपा पुणे शहर के उपाध्यक्ष तन्वीर सैय्यद, वडगांव शेरी विधानसभा अध्यक्ष संदीप कांबले, नितेश गयासमुद्रे प्रीति गायकवाड़, शिल्पा माने, माया जाधव, सुषमा गायकवाड़ रवि अग्रवाल किशोर चौरे, अमन स्वामी, नीता गागड़े, रिहाना सरवन, अदिवा इंद्रेकर, रूपेश गायकवाड़, संतोष शिंदे, वसीम खान, तौफीक पटेल, राजे खान पटेल, दीक्षा सनी गाडे, तेजल मुनेश्वर, कीर्ति धमाल सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन पुणे शहर अध्यक्ष सांस्कृतिक विभाग सनी गाडे व बसपा पुणे शहर प्रभारी राजेश इंद्रेकर ने किया था।