किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ये त्योहार लोहड़ी
दिल्ली: मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाती है और इससे एक दिन पहले 13 जानवरी को लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है. इस बार लोहड़ी की पूजा का शुभ मुहूर्त रात 8 बजकर 57 मिनट पर था लोहड़ी फसलों से जुड़ा हुआ है, इसलिए यह त्योहार किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसे किसानों का नव वर्ष भी माना जाता है. लोहड़ी त्यौहार के उत्सव के साथ फसल के मौसम की शुरुआत को चिह्नित करने की यह एक पुरानी परंपरा है.
पवित्र लोहाड़ी का त्योहार देश व विदेश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है और ख़ास करके दिल्ली में ये बड़ी जोर से मनाया गया है जगह जगह पे लोक इकट्ठा होके ये त्योहार मनाते है
दिल्ली के पहाड़गंज में सनराईज सोसायटी में ये त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया सोसायटी के सारे लोग इस लोहाडी के त्योहार में शामिल हुए थे। सोसायटी के प्रमुख में पी डी गुप्ता सर मा झंडू जी ,मा श्री अजीत आभा , श्री कपिल शर्मा श्री बिट्टू बजाज साहिल बजाज डॉ राकेश वकील जी और भा ज पा के राष्ट्रीय युवा नेता आनंदभैय्या रेखी भी मौजूद थे