यूपी में मतगणना के बीच DGP प्रशांत कुमार से क्यों मिले सीएम योगी? अखिलेश-मायावती के साथ हो गया बड़ा खेला!
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ और डीजीपी प्रशांत कुमार की मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों नेता गर्मजोशी से हाथ मिलाते और बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें यह मुलाकात पुलिस झंडा दिवस के मौके पर हुई। इस दौरान डीजीपी प्रशांत कुमार ने सीएम योगी को बैच भेंट किया।
दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए नौ सीटों पर मतगणना लगातार जारी है। भाजपा ने शुरुआती रुझानों में सात सीटों पर बढ़त बना रखी है। वहीं दो सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। लेकिन मायावती को बड़ा झटका लगा है, सभी सीटों पर बसपा प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से पिछड़ चुके हैं।
मतगणना से बीच उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें आज 23 नवबंर को उत्तर प्रदेश पुलिस झंडा दिवस है। इसी को लेकर लेकर डीजीपी व सीएम की मुलाकात हुई। उत्तर प्रदेश के तेज-तर्रार आईपीएस अफसर प्रशांत कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बैच भेंट किया। इसी की तस्वीर वायरल हो रही है।