टूट जाएगा महागठबंधन? बिहार में ‘तेजस्वी V/S कुमार’, गड़े मुर्दे उखाड़ने लगी जेडीयू!
Bihar Politics: राम को लेकर महागठबंधन में शुरू हुआ महाभारत नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव तक पहुंच गया है। रामचरितमानस विवाद को लेकर चर्चा में आए बिहार के शिक्षा मंत्री ने तेजस्वी यादव का हवाला दिया था। अब जेडीयू ने चंद्रशेखर प्रसाद को उन्हीं के स्टाइल में जवाब दिया है।
पटना: जेडीयू और आरजेडी बीच सियासी रार जारी है। आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह के बयानों को लेकर शुरू हुई रार रामचरितमानस और ट्विटर वार तक पहुंच चुका है। आरजेडी विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के नीतीश कुमार को लेकर दिए गए बयानों से गठबंधन में दरार है। इस नाराजगी का ‘बदला’ जेडीयू ने शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देकर लिया। दूसरी ओर शिक्षा मंत्री चंद्रेशेखर ने एक बयान देकर महागठबंधन में ही बिखराव साफ बता दिया। उन्होंने सोमवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा ‘शिक्षित बिहार, तेजस्वी बिहार’। जिसको लेकर बिहार की सियासी पारा चढ़ गया है।
जेडीयू ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को ट्वीट के जरिए ही जवाब दिया है। जेडीयू की तरफ से पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा, बढ़ता बिहार, नीतीश कुमार का स्लोगन है। इतना ही नहीं, नीरज कुमार ने ग्राफ के जरिए यह बताया है कि साल 2005 के पहले जब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं थे तो आरजेडी के शासनकाल में राज्य में शिक्षा की स्थिति क्या थी।