जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिले में चल रहे जाति जनगणना से संबंधित कार्यों की अद्धतन प्रगति की समीक्षा की
विशाल समाचार टीम बिहार
सीतामढी बिहार: बैठक में उप विकास आयुक्त विनय कुमार, एडीएम राजस्व मनीष कुमार शर्मा ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार एवं डीपीआरओ कमल सिंह उपस्थित थे तथा विभिन्न प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी तथा बीडीओ एवं सीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।
जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों में प्रगणकों के द्वारा किए जा रहे मकान नम्बरीकरण एवं सूचीकरण की समीक्षा की। निर्देश दिया गया कि कार्य की गति को बढ़ावे। डुमरा प्रखंड की स्थिति संतोषजनक नहीं होने के कारण सख्त नाराजगी प्रकट करते हुए डुमरा बीडीओ पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।प्रखंड वार आवासों का नम्बरीकरण/सूचीकरण की जानकारी ली गई।उन्होंने स्पष्ट कहा कि नम्बरीकरण एवं सूचीकरण में पूरी सावधानी बरतें। कोई घर छूटे नहीं। गृह संख्या एवं मकान संख्या की गणना पूरी सावधानी के साथ करें। सही प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बोखरा, नानपुर सीतामढ़ी नगर निगम, सुरसंड ,सुप्पी ,मेजरगंज रीगा एवं रुनीसैदपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे लगातार प्रखंड विजिट कर कार्य का सत्यापन करना सुनिश्चित करें और सत्यापन संबंधित प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध करावें। विशेष रूप से वल्नरेबल टोलों का भ्रमण कर वहां सत्यापन कार्य करना सुनिश्चित किया जाए। फील्ड में वास्तविक मकान नम्बरीकरण की समीक्षा करें। साथ ही प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों की भी लगातार समीक्षा की जाए। चार्ज ऑफिसर और नोडल ऑफिसर द्वारा कितने परिवारों का सत्यापन किया गया है इससे संबंधित भी प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जो -जो प्रखंड विकास पदाधिकारियों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है उनका रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया।