गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित
रक्तदान शिविर में 74 लोगों ने किया रक्तदान
पुणे: भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित शिविर में 74 लोगों ने रक्तदान कर अनोखे अंदाज में देश को वंदन किया. इस शिविर का आयोजन कीर्तने एंड पंडित चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एलएलपी द्वारा दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से किया गया था। ‘कीर्तने एवं पंडित’ के कर्मचारियों सहित क्षेत्र के नागरिकों ने रक्तदान कर देश के प्रति अपने प्रेम का इजहार किया। रक्तदाताओं को ब्लड बैंक की ओर से प्रमाण पत्र दिया गया।
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की केंद्रीय समिति के सदस्य सीए चंद्रशेखर चितले, आईसीएआई पुणे शाखा के उपाध्यक्ष सीए राजेश अग्रवाल, सदस्य सीए अमृता कुलकर्णी ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर की शुरुआत की। आईसीएआई के विभागीय समिति सदस्य सीए रीता चितले, सीए शशांक पत्की, ‘कीर्तने एंड पंडित’ के सीए मिलिंद लिमये, सीए सुहास देशपांडे, सीए शरद भागवत, सीए पराग पानसरे, अनुजा देवधर-कुलकर्णी, नताशा नाखरे, शिवानी इंगवले, प्रणव सोनी और प्रज्योत परब आदि उपस्थित थे।
सीए मिलिंद लिमये ने कहा, “गणतंत्र दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। हमारे सभी साथियों ने इन गतिविधियों में अच्छा सहयोग दिया। इससे पूर्व भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा संग्रहण अभियान चलाया गया था। सामाजिक भावना से काम करने से खुशी मिलती है।” सीए चंद्रशेखर चितले ने भी रक्तदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए उनका हौसला बढ़ाया।