दिवंगत पत्रकार की हत्या को लेकर पुणे में पत्रकारों का प्रदर्शन
अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए, नहीं तो उग्र आंदोलन – संगठनों की चेतावनी
पुणे : दिवंगत पत्रकार शशिकांत वारिसे की हत्या के विरोध में पुणे शहर के बालगंधर्व चौक पर पत्रकार संघ की ओर से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया.
अखिल भारतीय पत्रकार संघ एवं महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ की ओर से बालगंधर्व चौक पर विरोध प्रदर्शन की घोषणा की गयी तथा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया गया.
इस अवसर पर अखिल भारतीय पत्रकार संघ के क्षेत्रीय संयोजक अनिल मोरे, महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष सीताराम लांडगे, अखिल भारतीय पत्रकार संघ के शहर अध्यक्ष समीर देसाई, संपर्क प्रमुख सागर बोदगिरे, विशाल भालेराव, अमित कुचेकर, मोहित शिंदे, दीपक पाटिल, नरेंद्र पारखे, गणेश कदम, सागर काले, विवेक तायडे, प्रशांत निकम, हवेली तालुका के अध्यक्ष पंढरीनाथ नामगुडे, पत्रकार संरक्षण समिति के अनिल चौधरी, यूथ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रकाश यादव, शरद पुजारी सहित पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधि व पदाधिकारी बड़ी संख्या में विरोध में शामिल हुए.
इस धरना के मौके पर प्रदर्शनकारियों ने दिवंगत पत्रकार शशिकांत वारिसे को श्रद्धांजलि दी और नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग की.मांगों में इस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ताओं का पता लगाया जाना चाहिए, पत्रकार वारिसे के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता दी जाए. मांग की गई कि सरकारी वकील उज्ज्वल निकम को नियुक्त करे और ये मांगें की गईं
राज्य के आयोजक अनिल मोरे ने कहा कि इस समय गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को जानकारी दी जाएगी
पत्रकारों पर अक्सर हमले हो रहे हैं और पत्रकार संरक्षण अधिनियम को सक्षम रूप से लागू नहीं किया जा रहा है, शहर अध्यक्ष समीर देसाई ने चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है, तो पत्रकार संघ की ओर से कड़ा विरोध शुरू किया जाएगा। जिला अध्यक्ष सीताराम लांडगे ने कहा कि अखिल भारतीय पत्रकार संघ महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ की ओर से दिवंगत पत्रकार शशिकांत वारिसे के परिवार को नकद सहायता प्रदान करेगा.
विशाल समाचार टीम पुणे महाराष्ट्र