सिनर्जी’ से छात्रों के कलागुणों को मिलता अवसर : पवार
‘एमआयटी वर्ल्ड पीस युनिव्हर्सिटी के स्कुल ऑफ बिझनेस अँड लीडरशिप में वार्षिक महोत्सव
पुणे : “छात्रों को सिनर्जी जैसे वार्षिक महोत्सव से उनके कलागुणों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है. कॉलेज जीवन में इस तरह के महोत्सव छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण होते है,” ऐसा प्रतिपादन डीपी हाऊस ऑफ मीडिया की संस्थापक देवयानी पवार ने किया. जीवन में सफलता हासिल करने में खुद के ब्रांडिंग की जरुरत होती है, ऐसा भी उन्होंने कहा.
एमआयटी वर्ल्ड पीस युनिव्हर्सिटी के स्कुल ऑफ बिझनेस अँड लीडरशिप में छात्र, शिक्षक व पेरेंट्स को ऊर्जा देनेवाला सिनर्जी महोत्सव हाल ही में हुआ. इस महोत्सव के बक्षीस वितरण समारोह में वह बोल रही थी. एलटीआय माईंड ट्री के ग्लोबल हेड (कम्युनिकेशन) अमित गजवानी सहित ‘एमआयटी’ के कुलगुरू डॉ. आर. एम. चिटणीस, प्र-कुलगुरू डॉ. तपन पांडा, अधिष्ठाता डॉ. दीपेंद्र शर्मा के साथ असोसिएट डीन, विभाग प्रमुख, शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी, छात्र व परिवार बड़ी संख्या में उपस्थित था.
कोरोना के दो साल के रुकावट के बाद हुए इस महोत्सव में विभिन्न कला, सांस्कृतिक व क्रीडा प्रतियोगिता में छात्रों सहभाग लिया. फेस पेंटिंग, मेहंदी, रांगोळी, टग ऑफ वॉर, बेस्ट आउटफिट जैसे प्रतियोगिता के साथ रेट्रो डे, ट्विन डे, मिसमैच डे, ट्रेडिशनल डे मनाए गए. नाट्य, नृत्य, गायन, फॅशन व इतर कलाकृती छात्रों ने पेश की. इस समय ‘कॅम्पस क्रॉनिकल्स’ इस न्यूजलेटर का मान्यवरों के हाथों विमोचन हुआ.
एक साथ काम करने का महत्व अमित गजवानी ने बताया. एकेडमिक के साथ को-करीकुलर व एक्स्ट्रा करिकुलर उपक्रमों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को बक्शीस देकर उनकी सराहना की. डीन डॉ. दीपेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में प्रा. पल्लवी आद्य, प्रा. सदानंद पेटकर व सहकारीयो ने महोत्सव को यशस्वी बनाने में परिश्रम लिए.