त्यौहार होली व सवे बारात को लेकर शांति व्यवस्था आदि के लिए पीस कमेटी की बैठक पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की
इटावा से शिवराज सिंह राजपूत की रिपोर्ट:
इटावा एमपी: जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार होली व सवे बारात को लेकर शांति व्यवस्था आदि के लिए पीस कमेटी की बैठक पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सभी धर्म गुरुओं, महान्तो एवं मौलवियों आदि के साथ-साथ व्यापारी गण एवं नागरिकों आदि ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर बात रखी।
जिलाधिकारी ने जनपद के दूरदराज से आए लोगों से सफाई सुरक्षा आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि सभी लोग मिलकर एक दूसरे के त्योहारों को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं और अपेक्षा है कि यही भाईचारा आगे भी कायम रहेगा। उन्होंने कहा की जब दोनों त्यौहार एक ही दिन हो सकते हैं तो हम लोग भी एक साथ मिलजुल कर खुशी -खुशी त्योहारों को मना सकते हैं।उन्होंने कहा कि आप लोग किसी के बहकावे या किसी प्रकार से सुनने में आने वाली अफवाहों में ध्यान न दें, यदि अफवाह आदि कोई फैला रहा है तो तत्काल अवगत कराएं जिससे संज्ञान में लेकर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित लोगों द्वारा व्यक्त की गई आवश्यकताओं तथा जलापूर्ति, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी कर्मियों की ड्यूटी निर्धारित करते हुए उनके नाम व नंबर की सूची संबंधित अधिकारियों को भी उपलब्ध कराएं और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करें कि उनके क्षेत्र में उनसे संबंधित किसी भी व्यवस्था में शिथिलता न बरती जाए यदि इस प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि त्यौहार में आनंद लें इसके लिए हम सभी एक दूसरे की भावनाओं को समझें और मिल जुलकर त्यौहार मनाए। उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि होली के दिन सभी मादक पदार्थों की दुकानें बंद रहेगी।उन्होंने अधिशासी अधिकारी विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी बिजली के तार नीचे लटक रहे हैं उनको ऊंचे स्तर पर करवाया जाए। जिस पर अधिशासी अधिकारी विद्युत द्वारा बताया गया कि विद्युत संबंधी समस्याएं को लेकर 112 पर कॉल की जाए त्वरित निस्तारण कराया जाएगा साथ ही उन्होंने विद्युत से संबंधित कंट्रोल रूम स्थापित किया जिसका मोबाइल नंबर 8279561695 पर कॉल की जाए तत्काल निस्तारण किया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस आरक्षियों की ड्यूटी लगाएं तथा स्वयं भ्रमण शील रहकर व्यवस्थाएं देखें जिससे किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था न होने पाए। उन्होंने कहा कि शराब पीकर दो पहिया वाहन ना चलाएं।उन्होंने कहा कि नशा करने तथा नशीली वस्तुओं की आपूर्ति करने वालों पर विशेष नजर रखें और उनके विरुद्ध कार्यवाही भी करें जिससे वह ऐसा कोई कार्य न कर सके जिससे किसी दूसरे की भावनाएं आहत हो और शांति व्यवस्था प्रभावित हो। उन्होंने आमजन से अपेक्षा की कि यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या/शिकायत हो तो दूरभाष नंबर पर अवगत कराएं जिसका समय रहते निराकरण किया जाएगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह , नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गोंड ,समस्त उप जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी व विभिन्न धर्मों के लोग उपस्थित रहे।