फिल्म ‘कलावती’ की मुहूर्त रस्म संपन्न…
पुणे : पिछले कुछ दिनों में मराठी फिल्मों का भी बॉक्स ऑफिस पर दबदबा रहा है। हमने विभिन्न शैलियों की मराठी फिल्में देखी हैं। दर्शकों ने भी इन सभी फिल्मों को अच्छा रिस्पोंस दिया। अब रोमांटिक फिल्मों के बादशाह संजय जाधव कई बेहतरीन मराठी कलाकारों की टीम के साथ हॉरर कॉमेडी जॉनर की फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म का मुहूर्त समारोह 26 फरवरी, 2023 को मुंबई के अजीवासन स्टूडियो में संपन्न हुआ। मराठी फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध गायक, संगीतकार, निर्माता और निर्देशक अवधूत गुप्ते इस मुहूर्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही फिल्म के कलाकारों के साथ ही दूसरी टीम ने भी मुहूर्त समारोह में अपनी मौजूदगी दिखाई. फिल्म के मुहूर्त समारोह के दिन मशहूर गायक आदर्श शिंदे की आवाज में फिल्म का पहला गाना भी रिकॉर्ड किया गया था।
अब तक संजय जाधव ने ‘दुनियादारी’, ‘प्यारवाली लव स्टोरी’, ‘तू ही रे’, ‘लकी’, ‘चेकमेट’, ‘खरी बिस्किट’, ‘ये रे ये रे पैसा’ जैसी अलग-अलग जोनर की फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया है। ‘, ‘तमाशा लाइव’। पूरी तरह से मनोरंजक। लेकिन अब पहली बार संजय जाधव फिल्म ‘कलावती’ के जरिए हॉरर कॉमेडी जॉनर में आ रहे हैं तो उत्सुकता जरूर है. फिल्म ‘कलावती’ में अमृता खानविलकर, संजय नार्वेकर, तेजस्विनी लोनारी, अभिजीत चव्हाण, हरीश दुधड़े, ओंकार भोजने, दीप्ति धोत्रे, संजय शे, नील सालेकर जैसे कलाकारों की दमदार टीम नजर आएगी।
के.एफ. फिल्म्स लिमिटेड, ताहेर सिने टेक्निक्स, अमेय खोपकर एंटरटेनमेंट और स्वाति खोपकर प्रस्तुत ‘कलावती’ का निर्माण प्राजय कामत ने किया है। तो निनाद नंदकुमार बत्तिन, आदि सह-निर्माता के रूप में