विंटर फेस्टीव्हल में गिरीश कर्नाड लिखित हयवदन नाटक
पुणे, : क्रिएटिसिटी के वर्ल्ड ऑफ परफॉर्मिंग आर्टस् द्वारा शुरू रहे विंटर फेस्टिव्हल अंतर्गत शनिवार,21 दिसंबर 2024 को शाम 7 बजे गिरीश कर्नाड लिखित हयवदन नाटक पेश किया जानेवाला है. इसका दिग्दर्शन पद्मश्री निलम मानसिंग चौधरी इन्होंने किया है. यह नाटक मूलत: आदित्य बिर्ला ग्रुप का उपक्रम आद्यम के लिए निर्मित किया गया था और भूमिजा ट्रस्ट द्वारा पुणे में लाया गया है।
.