37वां ओपन और अंडर 9 गर्ल्स नेशनल शतरंज टूर्नामेंट 27 दिसंबर से पुणे में शुरू होगा
पुणे: 37वां ओपन और अंडर 9 गर्ल्स नेशनल शतरंज टूर्नामेंट 27 दिसंबर, 2024 से 2 जनवरी, 2024 तक बॉक्सिंग हॉल, म्हालुंगे बालेवाड़ी, श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पुणे में आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट विश्व शतरंज महासंघ (FIDE), भारतीय शतरंज महासंघ (AICA) की मंजूरी से महाराष्ट्र राज्य शतरंज संघ द्वारा आयोजित किया जाता है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिक जानकारी देते हुए महाराष्ट्र राज्य शतरंज एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध देशपांडे, मानद सचिव निरंजन गोडबोले, ग्रैंड मास्टर अभिजीत कुंटे ने कहा कि पूरे भारत के युवा प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ियों का कौशल इस बेहद प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देखा जा सकता है। इस प्रतियोगिता के लिए ओपन ग्रुप के लिए कुल 2 लाख 50 हजार रुपए और गर्ल्स ग्रुप के लिए 2 लाख 50 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। साथ ही मेधावी खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार भी दिये जायेंगे.
इस टूर्नामेंट के लिए ओपन ग्रुप से कुल 312 खिलाड़ियों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है और लड़कियों के ग्रुप के लिए 160 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। यह प्रतियोगिता FIDE नियमानुसार स्विस लीग शैली में कुल 11 राउंड में खेली जायेगी।
भाग लेने वाले सभी मेधावी खिलाड़ियों में ओपन वर्ग में महाराष्ट्र के अद्विक अग्रवाल को प्रथम स्थान और बालिका वर्ग में देवी ब्रिजेश को प्रथम स्थान मिला है।
टूर्नामेंट में अंडमान-निकोबार, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, तमिलनाडु, केरल समेत महाराष्ट्र राज्य के शतरंज खिलाड़ियों ने अपनी भागीदारी दर्ज करायी है. इस टूर्नामेंट के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को अपने खेल को विकसित करने, खेल भावना और भाईचारा विकसित करने का अवसर मिलेगा। इस टूर्नामेंट से निकलने वाले खिलाड़ी भारतीय शतरंज जगत का भविष्य बनेंगे।
9 वर्ष से कम उम्र के ओपन ग्रुप और लड़कियों के ग्रुप में आयोजित होने वाला यह राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट भारतीय शतरंज कैलेंडर में एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है और इस टूर्नामेंट के माध्यम से उच्चतम स्तर पर अपने कौशल और गुणवत्ता को दिखाने का अवसर मिलेगा।