मेरा टैटू बिगड़ गया… सपना उजड़ गया: खेसारी लाल की ‘दीवानी’ की अलग ही कहानी, दर्द जख्म का नहीं
बस के नीचे हाथ फंसने से गंभीर रूप से जख्मी हुई महिला को जख्म के दर्द से ज्यादा टैटू खराब होने का दुख दिखाई दिया। महिला बोली कि सोचा था भोजपुरी स्टार से मिलने पर बेटियों की शादी के लिए मदद मांगूंगी।
धर्मेन्द्र कुमार वर्मा प्रतिनिधि लखनऊ
यूपी: उत्तर प्रदेश के बदायूं की रहने वाली 40 वर्षीय गुड्डी भी हरियाणा के अंबाला के शहजादपुर के गांव कक्कड़ माजरा में हुए डबल डेकर बस दुर्घटना का शिकार बनी। हादसे के वक्त उसका हाथ बस में ही फंस गया था, जिसे राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इस दौरान महिला के हाथ पर बना टैटू बिगड़ गया। इसके बाद वह फूट-फूटकर रोने लगी। खास बात यह थी कि उसे जख्मी होने और दर्द का अहसास नहीं था, बल्कि हाथ पर बने टैटू बिगड़ने का गम था, जिससे उसके सपने जुड़े थे।
गुड्डी-40 बताती है कि उसका पति शराब का आदी है। वह अक्सर उसे और बेटियों को मारता था। घर की माली हालत सही नहीं होने के कारण वह बेटी शिवानी और आशू को पढ़ा नहीं पाई। दूसरे घरों में काम कर वह अपने परिवार को पाल रही थी। जब पति का अत्याचार बढ़ गया तो उसने हिमाचल प्रदेश के बद्दी में फैक्टरी में काम तलाश लिया। इसके बाद बेटियों को लेकर वह डबल डेकर बस में बरेली से सवार हुई थी।
उसका सपना था कि बेटियों की धूमधाम से शादी करेगी। उसके अनुसार, उसने सुना था कि भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव गरीब बेटियों की शादी में मदद करते हैं। इससे वह खेसारी लाल की फैन थी। उसने हाथ पर खेसारी लाल यादव का एक टैटू भी हिमाचल प्रदेश में बनवाया था।
सोचा था कि जब वह खेसारी लाल से मिलेगी तो टैटू दिखाकर अपनी भावनाएं बताएगी और बेटियों की शादी के लिए मदद मांगेगी, लेकिन बस हादसे ने मानों उसके सपने पर पानी फेर दिया। दुर्घटना में बस के नीचे हाथ दबने से न सिर्फ वह गंभीर रूप से जख्मी हुई बल्कि उसका टैटू भी खराब हो गया। घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक वह फफक फफककर रोती रही और कहती रही कि मेरा टैटू बिगड़ गया। यह देखकर हर कोई हैरान दिखा।