सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो सीतामढ़ी इकाई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है सीतामढ़ी का फूलों का गाँव- बैरहा बराही
बथनाहा, सीतामढ़ी
सीतामढी बिहार: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी के द्वारा आज सीतामढ़ी जिले के बथनाहा प्रखण्ड के बैरहा प्राथमिक विद्यालय में अमृत महोत्सव के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन श्री ब्रजेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, सीतामढ़ी, श्री नीरज झा, सहायक निदेशक (उद्यान), श्री रजनीकांत भारती, उप परियोजना निदेशक (आत्मा), सीतामढ़ी, सुश्री रश्मि सिंह, जिला युवा पदाधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, सीतामढ़ी, श्री रतन कुमार, प्रमुख, बथनाहा प्रखंड, श्री प्रतिमा लता, एलएस (आईसीडीएस), बथनाहा प्रखंड, डॉ पुष्पा सिंह (मशरूम उद्धमी), डॉ महिमा मोहन, श्री आर डी चौरसिया, अन्नू कुमारी, राधा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया |
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री ब्रजेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, सीतामढ़ी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण में कृषि विभाग महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है तथा विभाग द्वारा खेती किसानी करने के लिये महिलाओ को कई प्रकार की तकनीकी सहायता एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है |उन्होंने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में इस गाँव की महिला फूल उत्पादक को सम्मानित किया जाना गौरव की बात है.
मशरूम उद्धमी डॉ पुष्पा सिंह ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम महिलाओं में जागरूकता लाने का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, इसके माध्यम से उपस्थित महिलाओं से कहना चाहती हूं कि खेती किसानी महिलाओं के लिए काफी उपयोगी हो सकता है और आप भी खेती करके आर्थिक रूप से सबल बन सकती हैं। उन्होंने बताया कि वे खुद मशरूम की खेती करके अच्छा खासा आर्थिक लाभ प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने सभी को मशरूम की खेती करने के लिए प्रशिक्षण देने का वायदा किया।
डॉ महिमा मोहन ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते कहा कि आप लोग सबसे पहले शिक्षित बनें, तभी आप अपने अधिकार को समझ सकती हैं। महिलाएं किसी क्षेत्र में सफल हो सकती है, इस महिला दिवस पर हम सब को ये प्रण लेना है कि हम सभी महिलाएं शिक्षित बनेंगे।
सुश्री रश्मि सिंह, जिला युवा पदाधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, सीतामढ़ी ने अपने संबोधन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 1 से 8 मार्च तक मनाया जाना है इसी कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस साल का थीम है “डिजिटऑल: लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी” है जिसमे महिला पुरुष दोनों की भागीदारी की बात की जा रही है, इस तरह के कार्यक्रम से महिलाओं में जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत श्री जावेद अंसारी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, केंद्रीय संचार ब्यूरो ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित यह जागरूकता कार्यक्रम फूलों के गांव में करने का निर्णय इसलिए किया गया क्योंकि यहां की महिला उद्यमी फूलों का उत्पादन कर माला बनाकर बेचती हैं , जिसे वह आर्थिक रूप से सशक्त बन रही हैं और स्वाबलंबन तथा महिला सशक्तिकरण का बेहतर उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं।
इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । साथ ही फूल उत्पादक महिलाओं के बीच माला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इससे पूर्व बैरहा (फूलों का गाँव) से कार्यक्रम स्थल तक फूल उत्पादक महिलाओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पर जन- जागरूकता रैली का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत दल चित्रांश शारदे रंगमंच, शिवहर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विषय पर आधारित गीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया ।
इस कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय संचार ब्यूरो के तकनीकी अधिकारी ग्यास अख्तर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन आरडी चौरसिया ने किया । इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो के राकेश कुमार, संजय राय आदि उपस्थित थे।