प्रख्यात शिक्षाविद नंद कुमार साह उर्फ नंदू बाबू के निधन पर पूर्व अध्यक्ष बैधनाथ साह के अध्यक्षता में श्रध्दांजलि सभा का आयोजन
सीतामढी से विशाल समाचार टीम की रिपोर्ट
सीतामढी बिहार: कानू कल्याण महासभा सीतामढ़ी द्वारा श्री गणिनाथ गोविंद मंदिर परिसर में प्रख्यात शिक्षाविद नंद कुमार साह उर्फ नंदू बाबू के निधन पर पूर्व अध्यक्ष बैधनाथ साह के अध्यक्षता में श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया गया पिछले दिनों दिल्ली के वसंत कुंज स्थित अस्पताल में चिकित्सा के दौरान उनका निधन हो गया था वे अपने पीछे धर्मपत्नी एक पुत्री प्रीति रानी, पुत्र पंकज कुमार निदेशक जीडी मदर स्कूल एवं दर्जनों शिक्षण एवं व्यवसायिक संस्थान छोड़ गए सभा का संचालन कर रहे अशोक साह ने बताया लाख झंझटों के बावजूद नंदू बाबू के चेहरे की सकारात्मक ऊर्जा वाली मुस्कान कभी मलीन नहीं हुई समाज के अंतिम व्यक्ति तक उसी आत्मीयता से मिलते थे, उन्होंने अनेक सफल शिक्षण संस्थानों की स्थापना की, समाज के उत्थान के लिए बिहार की राजनीति में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हमेशा सक्रिय ही नहीं रहे दर्जनों विधायकों और मंत्रियों एवं जनप्रतिनिधियों को बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है कई बड़ी रैलियां उन्होंने पटना में की। राजनैतिक या शैक्षणिक उत्थान के अभियान में जब वह लग जाते थे तो देखने वाले लोग कहते थे की नंदू बाबू लगातार महीनों बिना थके बिना सोए अभियान को पूरा करने के लिए असाधारण प्रयास करते थे। वैश्य कुल में जन्म लेकर भी सभी धर्म समाज के लोगों के समाजिक राजनीतिक एवं शैक्षणिक उत्थान के लिए सदैव प्रयत्नशील रहते थे। मौके पर पूर्व सैनिक अनिल कुमार, रविन्द्र कुमार, रामजी साह, विश्वनाथ साह, पूर्व मुखिया रामबेचन साह, सोनू कुमार, राम विनोद साह उपस्थित थे।