कोविड में बंगला ढाई साल बंद रहा, फिर चायपान पर खर्च कैसे, शिंदे ने तो उद्धव को फंसा दिया!
मुंबई से बाबू सिंह तोमर की रिपोर्ट
Eknath Shinde: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे इन दिनों विरोधियों पर जमकर शब्दों के तीर चला रहे हैं। उन्होंने अजित पवार के एक सवाल पर एक तीर से दो शिकार किये। शिंदे ने सवाल उठाया कि जब कोरोना काल में सीएम आवास ढाई साल तक बंद था। तब कितना पैसा चायपान पर खर्च हुआ था?
मुंबई: कुछ दिन पहले महाराष्ट्र की सियासत में इस बात की चर्चा थी कि सीएम आवास की चाय में सोने का अर्क मिलाया जाता है। दरअसल एनसीपी नेता अजित पवार ने यह आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा बंगले पर चायपान में 2 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च हुए हैं। शुक्रवार को जवाब सदन में जवाब देते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा पलटवार किया। उद्धव ठाकरे के नाम न लेते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि कोरोना कॉल में ढाई साल तक वर्षा बंगला बंद था। उस समय सिर्फ फेसबुक लाइव होता था। बिना जांच पड़ताल के बंगले के अंदर प्रवेश भी नहीं दिया जाता था। तब चायपान पर कितना पैसा खर्च हुआ कभी इसका हिसाब जानने की कोशिश हुई है? शिंदे ने अजित पवार के सवाल पर यह जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मेरे पास पूरे राज्य से बीते आठ-नौ महीनों से लोग आ रहे हैं। क्या उन्हें चायपान नहीं कराना चाहिए, क्या यह अपनी संस्कृति नहीं है? उन्होंने उद्धव ठाकरे के नाम तो नहीं लिया लेकिन इशारों-इशारों पूरी बात कह दी।
अजित पवार पर बरसे एकनाथ शिंदे
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने यह भी सवाल उठाया था कि शिंदे सरकार पब्लिसिटी पर भी जमकर पैसे खर्च कर रही है। इस मुद्दे पर शिंदे ने अजित पवार को करारा जवाब दिया। एकनाथ शिंदे ने कहा कि जब आपकी सरकार थी तब आपने 250 करोड़ रुपये पीआर के लिए रखे थे। इतना ही नहीं आपने अपने निजी पीआर(पब्लिसिटी) के लिए भी 6 करोड़ रुपये अलैह से रखे थे। जिसे बाद में वापस लिया था। हम तो सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए विज्ञापन देते हैं। ऐसे में दोहरा रवैया कैसे चलेगा। आप करें तो ठीक है और हमने किया तो वह गलत कैसे हो गया? यहां भी शिंदे ने उद्धव का नाम नहीं लिया लेकिन तत्कालीन ठाकरे सरकार पर जमकर हमला बोला