निकाय चुनाव को लेकर जसवन्तनगर एसडीएम ने बीएलओ के साथ बैठक आयोजित की
इटावा से शिवराज सिंह राजपूत की रिपोर्ट
इटावा यूपी: निकाय चुनाव को लेकर जसवन्तनगर एसडीएम ने बीएलओ के साथ एक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
एसडीएम कौशल कुमार ने निकाय चुनाव के मतदाताओं हेतु संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावे/आपत्तियां लिए जाने के संदर्भ में आयोग द्वारा प्रदत्त विभिन्न परिशिष्टों के बारे में बीएलओ को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदाता बनाने व विलोपन करने के कार्य में समूह में कोई आवेदन नहीं लिए जाने हैं। मोहल्ले का ठेकेदार कोई फार्मों को भरकर लाए तो उसे नहीं लेना है। उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि 11 मार्च से 17 मार्च तक प्रतिदिन अपने अपने बूथ पर उपस्थित रह कर प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक आयोग के निर्देशानुसार कार्य करना है। एक जनवरी 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके व्यक्तियों को मतदाता सूची में शामिल किया जाना है.