“ऑल इंडिया सिद्धार्थ वेल्फेअर सेन्टर के अध्यक्ष पद पर श्रीमती सुजाता अम्भोरे और महासचिव पद पर श्री सुभाष लोखंडे की बहुमत से नियुक्ती.
नई दिल्ली – सामाजिक संस्था “ऑल इंडिया सिद्धार्थ वेल्फेअर सेन्टर के चुनाव मे सुजाता अम्भोरे अध्यक्ष और सुभाष लोखंडे महासचिव दोन्हों ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की.
राजधानी दिल्ली में आम्बेडकरी मराठी लोगो की सामाजिक संस्था ” ऑल इंडिया सिद्धार्थ वेल्फेअर सेन्टर” का चुनाव रविवार दिनांक १९ मार्च, २०२३ को संपन्न हुआं, जिसमे अम्भोरे पैनल के ८ सदस्य और चिंतले पैनल के पांच सदस्य चुने गये.
श्रीमती सुजाता अम्भोरे को संस्था की पहिली महिला अध्यक्ष होने का गौरव प्राप्त हैं. वे पिछले कार्यकाल मे भी अध्यक्ष रह चुकी है. श्री सुभाष लोखंडे भी विगत कार्यकाल मे महासचिव थे और इसबार भी संस्था के आजीवन सदस्यों ने उनके लिये अपनी वरियता दिखाई है. वे सेन्टर के आजतक के इतिहास मे सबसे अधिक मत लेनेवाले महासचिव बने.
इस चुनाव मे कुल २९८ मतदाताओं ने भाग लिया था. अध्यक्ष, महासचिव के साथ दो पैनल के कुल २४ उमेदवारों ने भाग लिया था, जिसमे अम्भोरे पैनल के १० ओर चिंतले पैनल के ५ उमेदवार चुने गये.
चुनाव मे मतदाताओं ने पिछले कार्यकाल मे कार्यकारिणी द्वारा किए गये विकासात्मक कार्यों को देखते हुए अम्भोरे पैनल को चुना.
“ऑल इंडिया सिद्धार्थ वेल्फेअर सेन्टर” की सन १९७४मे स्थापना हुवी थी. यह एक पुराना संगठन है. इस संगठन मे दिल्ली व एनसीआर के आम्बेडकरी मराठी लोग एकदुसरोंसे जुडे हुए है.
यह संगठन हाल ही के दिनों मे की सामाजिक गतिविधियों मे सक्रिय भाग लेता आ रहा है. अब इस संगठन के पास आयकर विभाग का १२ए , ८०जी – कंपनी अफेअर्स म़त्रालय का सीएसआर फंड मान्यता पत्र, नीति आयोग मे नोंदनी पत्र , आदि महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज उपलब्ध है.
पिछली कार्यकारिणी ने नई दिल्ली स्थित द्वारका मे सेन्टर का स्वयं का मुख्य कार्यालय लिया है.
निर्वाचित कार्यकारी सदस्यों में ज्योत्स्ना वासनिक, शेखर अलोने, अरविंद गणवीर, देवकिशन मेश्राम, सुजाता नंदेश्वर, मनीष बोंदाटे, ॲड शरद शिंगाडे, मनोज सहारे,सुरेश लोखंडे, डॉ मनीष गवई, राजेंद्र मडके, अरून सरदार व प्रमोद थूलकर हैं.