पक्के आवास का सपना हुआ साकार
किधर साकार हुआ क्या 1,50000 में आवास तैयार होता है क्या जबाव दो ..उसमें भी 120 मिलता है
रीवा एमपी: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ने कच्चे मकान में रहने वाले लोगों के पक्के मकान का सपना पूरा कर दिया है। जिले के रायपुर कर्चुलियान जनपद अन्तर्गत उलही खुर्द ग्राम की निवासी कुअरिया साकेत के सपने भी साकार हुए हैं।
कुअरिया बताती हैं कि मैं जब दूसरे लोगों के पक्के मकान देखती थी तो सोचती थी कि क्या कभी मेरा भी अपना पक्का मकान होगा जिसमें मैं गर्मी, वर्षा व ठण्ड के मौसम में निÏश्चत होकर रह सकूंगी। मेरे सपने तब साकार हुए जब प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से मेरा नाम पक्के मकान के लिये चयनित हुआ और मुझे इसकी राशि सीधे खाते में आयी। अब मेरा अपना पक्का मकान है जिसमें मैं सुकून से अपने परिवार के साथ रह रही हूं। कुअरिया साकेत ह्दय से प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए कहती हैं कि इनकी योजनाओं ने हम गरीबों के सपने साकार कर दिये हैं इन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद।