इटावा में सगी बहनों को कार ने कुचला
(इटावा से शिवराज सिंह राजपूत की रिपोर्ट ):-
इटावा यूपी: दवा लेकर लौट रहीं थीं दोनों, ऑटो से उतरकर पैदल ही हाईवे पार करते समय हादसा
हाईवे पर हादसे के बाद जमा लोगों की भीड़।
इटावा के इकदिल क्षेत्र में हाईवे पार करते समय दो सगी बहनों को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वृद्ध महिलाओं की मौत हो गई।
ग्राम छोटी फुफई की दो सगी बहनें तारा देवी उम्र 65, श्यामा देवी उम्र 60 इटावा से दवा लेकर अपने गांव लौट रहीं थीं। ऑटो से उतरकर पैदल ही हाईवे पार करने लगीं। तभी इटावा से बकेवर की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को टक्कर मार दी।
हाईवे पर सात-आठ फीट उछलकर गिरीं
टक्कर लगते ही दोनों बुजुर्ग महिलाएं सात से आठ फीट उछलकर हाईवे पर जा गिरीं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर विष्णु कांत तिवारी व एसआई कासिफ हनीफ व एसआई राजेश कुमार मौर्य पहुंच गए
हादसे के बाद हाईवे पर लगी वाहनों की लाइन।
हादसे के बाद लगा जाम
हादसे में दो बहनों की मौत के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। लगभग 20 मिनट तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। इस दौरान वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम हाऊस भेजा।
मृतका के बेटे जय प्रकाश ने बताया कि मेरी मौसी और मेरी मां दवां लेकर लौट रहीं थी। इस दौरान हादसा हुआ। उसने बताया कि मेरे पिता भोलानाथ राजपूत की दो पत्नियां थी। दोनों सगी बहन भी थी। पिता भोलानाथ की पहले ही मौत हो चुकी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है। थाना प्रभारी श्रीकृष्ण लाल पटेल ने बताया है कि कार को पकड़ लिया गया है। और चालक कार छोड़ कर भाग निकला।