समाधान दिवस पर मांडल तहसील जसवन्तनगर में कुल कितनी शिकायतें आई……और जगह पर एक भी निस्तारण नहीं हुआ..
क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान बताएं आपने कितनी समस्या सुनी प्रमाणित करें जिससे आम जनता को मालूम हो…!
इटावा से शिवराज सिंह राजपूत की रिपोर्ट:-
इटावा यूपी: मांडल तहसील जसवन्तनगर में संपूर्ण समाधान दिवस मेें एसडीएम व सीओ ने जनसमस्याएं सुनीं। उन्होंने समय अवधि में पारदर्शिता के साथ लंबित शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित कर्मचारियों के निर्देश दिए।
मांडल तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान जमीनी विवाद समेत अन्य विभागों से जुड़ी कुछ शिकायतें आईं। जिनमें से मौके पर एक भी शिकायत का ही निस्तारण नहीं हो सका। इस दौरान एसडीएम ने लंबित शिकायतों का समय अवधि मेें पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने का निर्देश दिया। सीओ ने संपूर्ण समाधान दिवस में आए पुलिसकर्मियों को थानों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण के निर्देश दिए।
उस समय तहसीलदार प्रभात राय, नायब तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह आदि मौके पर उपस्थित थे।