सचिन, स्पिनी और उनले लड़कों की रोड़ ट्रिप, क्रिकेट जगत के दिग्गजों अनिल कुम्बले और युवराज सिंह के साथ
सचिन, स्पिनी अनिल कुम्बले और युवराज को रोड ट्रिप पर लेकर गए, क्रिकेट प्रेमियों के लिए स्प्नि का यह कैंपेन बना यादगार
पुणे: अपने ब्राण्ड के दृष्टिकोण ‘गो फार’ के तहत भारत में सैकण्ड हैण्ड कारों की खरीद-बिक्री के लिए के लिए फुल स्टैक प्लेटफॉर्म स्पिनी ने अपने निवेशक एवं स्क्वैड कैप्टन सचिन तेंदुलकर तथा क्रिकेट जगत के अन्य दिग्गजों जैसे अनिल कुम्बले और युवराज सिंह के साथ आईपीएल कैम्पेन का लॉन्च किया है। ये फिल्में आईपीएल 2023 के दौरान रिलीज़ की जाएंगी, जिसका आयोजन 31 मार्च से 28 मई 2023 के बीच होना है। यह कैंपेन इस बात पर रोशनी डालेगा कि किस तरह लोग अपने प्यार के लिए, अपने सपनों के लिए और अपने लिए दूर तक चले जाते हैं, साथ ही यह कैंपेन उनकी स्कवैड के लिए आईपीएल की सच्ची भावना को भी दर्शाएगा।
‘गो फार फॉर यॉर स्कवैड’ स्पिनी एसयूव पर रोड ट्रिप करने वालों के लिए है। क्रिकेट प्रेमियों की ब्वॉयज़ ट्रिप इसमें शामिल हो सकती है।
फिल्म तथा स्पिनी के साथ इसकी साझेदारी पर बात करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘‘स्पिनी भरोसे, पारदर्शिता और अखंडता जैसे मूल्यों के साथ उपभोक्ताओं को सैकण्ड हैण्ड कारों की खरीद-बिक्री का संतोषजनक अनुभव प्रदान करता है। कार प्रेमी होने के नाते, उनके टीम के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव रहा है, जिनका अभियान कार खरीदने और इसे चलाने से जुड़ी भावनाओं की अभिव्यक्ति करते हैं। इस बार हमने युवराज और अनिल को भी इस यादगार ट्रिप पर लेजाने का फैसला लिया है। इन फिल्मों की शूटिंग करना शानदार अनुभव रहा। मुझे उम्मीद है कि ये फिल्में दर्शकों के साथ हमारे रिश्तों को और अधिक मजबूत बनाएंगी।’
स्पिनी के संस्थापक और सीईओ नीरज सिंह ने कैंपेन के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘हम जीवन और आपके चुनावों में भरोसा रखते हैं। हम चाहते हैं कि सभी उपभोक्ता उस कार को खरीदने में सक्षम हों, जिसे वे खरीदना चाहते हैं और जो उन्हें खुशी देगी। हम अपने ब्राण्ड की कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं। गो फार के दृष्टिकोण के साथ अब हम आईपीएल कैंपेन शुरू करने जा रहे हैं। आईपीएल-टीम भावना, मनोरंजन का पर्याय है, यह आपके प्लेयर्स और टीमों को सपोर्ट करता है। हम चाहते हैं कि यही भावना रोमांचक तरीके से हमें हमारे उपभोक्ताओं के साथ जोड़े, जो इस सीज़न अपने पसंदीदा गेम का भी लुत्फ़ उठा सकें।’’ आपकी स्कवैड के लिए गो फॉर आपकी टीम को, आपके चुनाव को और आपके लिए मायने रखने वाले हर पहलु को सपोर्ट करता है। आप ठीक उसी तरह टीम प्लेयर की भूमिका निभा सकते हैं, जिस तरह सचिन तेंदुलकर अपनी टीम को रोड ट्रिप पर ले जाते हैं। स्पिनी के साथ हम अतिरिक्त दूरी तय करने के लिए तैयार हैं, हर कदम पर हम अपने उपभोक्ताओं के लिए कुछ दूर तक जाना चाहते हैं और इस टीम में सचिन तेंदुलकर और उनकी स्कवैड भी शामिल है। कार खरीदना हर घर के लिए खास फैसला होता है और हमारे प्रयास हमारे हर उपभोक्ता के लिए इस अनुभव को और भी खास बना देते हैं।’’
फिल्मों की अवधारणा तान्या महेन्द्रु द्वारा तैयार की गई है, जो स्पिनी की क्रिएटिव पार्टनर हैं। ‘‘आईपीएल के मद्देनज़र हमने क्रिकेट के दिग्गजों के साथ मिलकर यह कैंपेन तैयार किया है। इस सीज़न युवा इसे बेहतर बनाने की कोशिश में हैं, ये तीनों लड़के कुछ अलग करते हैं- वे रोड ट्रिप पर जाते हैं, क्रिकेट की दुनिया से बाहर नई यादें बनाते हैं; कार इनकी रोड ट्रिप के लिए फेसिलिटेटर और स्पेक्टेटर है। हम उन्हें वो अनुभव देना चाहते हैं, जो इससे पहले उन्होंने कभी हासिल नहीं किया होगा- अधिक वास्तविक, अधिक सूझबूझ वाला और दोस्तों के साथ यादगार अनुभव।
आपके स्कवैड के लिए गो फार का दृष्टिकोण टीम प्लेयर बनने के बारे में हैं, टीम भावना और दोस्ती के बारे में है।’
फिल्मों को टाइगर बेबी द्वारा प्रोड्युस किया गया है। कैंपेन के बारे में बात करते हुए टाइगर बेबी के संस्थापक ज़ोया अख़्तर ने कहा, ‘‘यह टाइगर बेबी की पहली कमर्शियल ऐड फिल्म है और स्पिनी के साथ साझेदारी से बेहतर हमारे लिए कोई अनुभव नहीं हो सकता। एक स्टुडियो के रूप में हम सभी फोर्मेट् में कहानियां सुनाना चाहते हैं, दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं। इस अभियान ने हमें बड़ी ही खूबसूरती के साथ ऐसा करने में मदद की है। आने वाले समय में हम ऐसी कई और साझेदारियों की उम्मीद रखते हैं।’
‘ऐसी अवधारणा हमें हमेशा आकर्षित करती है जो दर्शकों का मनोरंजन करे, उनके चेहरे पर मुस्कान लेकर आए। हमारे लिए खासतौर पर क्रिकट जगत के दिग्गजों के साथ फिल्मों की शूटिंग करना शानदार अनुभव रहा। उम्मीद है कि यह कैंपेन हमें हमारे दर्शकों के साथ और भी गहराई से जोड़ेगा।’ फिल्मों के डायरेक्टर अर्जुन वरायन सिंह ने कहा।
गोर फार सीरीज़ की पहली ऐड फिल्म को स्पिनी के ब्राण्ड अम्बेसडर और निवेशक सचिन तेंदुलकर के साथ फिल्माया गया था। इसके लिए ब्राण्ड ने सचिन की पहली कार बेयर्स ब्लू मारूति 800 को रीक्रिएट किया। इस फिल्म में सचिन अपनी पहली कार के साथ दिखाई देते हैं, जिसे क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने खूब पसंद किया।