रीवाशिक्षण

रघुराजगढ़ सीएम राइज स्कूल स्कूल अब स्वर्गीय मोहन सिंह गहरवार के नाम से जाना जायेगा – विधानसभा अध्यक्ष

रघुराजगढ़ सीएम राइज स्कूल स्कूल अब स्वर्गीय मोहन सिंह गहरवार के नाम से जाना जायेगा – विधानसभा अध्यक्ष

रीवा एमपी:  रघुराजगढ़ का सीएम राइज स्कूल अब स्वर्गीय मोहन सिंह गहरवार सीएम राइज शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के नाम से जाना जाएगा। इस बात की घोषणा विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने आज रघुराजगढ़ में आयोजित नामकरण एवं सम्मान समारोह के दौरान की।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज इस विद्यालय का नाम करण स्वर्गीय मोहन सिंह गहरवार जी के नाम पर करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है हमें गर्व महसूस होता है कि शिक्षा के क्षेत्र में जीवन पर्यंत जिन्होंने उत्कृष्ट कार्य किया इस व्यक्ति के नाम पर यह विद्यालय जाना जाएगा। यह नाम इस स्कूल में आने वाले बच्चों के लिए प्रेरणा का काम करेगा।

उन्होंने कहा कि स्कूल के माध्यम से समाज का निर्माण होता है। जब हमारा समाज जागरूक होगा तभी शिक्षा सार्थक होगी।हम सभी को बच्चों को सही दिशा देकर अपना अमूल्य योगदान देना चाहिए। विद्यालय से ही शिक्षा ग्रहण कर हमारे नौनिहाल बच्चे अलग-अलग क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश दुनिया में अपना हुनर दिखाते हैं उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि बच्चों को अपनी पसंद के कार्य क्षेत्र में अपना प्रदर्शन दिखाने दें। जिससे उनके अंदर के हुनर में निखार आए। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही सब कुछ प्राप्त करना संभव है। सही ज्ञान ही कामयाबी की सीढ़ी है।

कार्यक्रम के दौरान स्व. मोहन सिंह गहरवार जी के सुपुत्र डॉ. कमलाकर सिंह – पूर्व कुलपति, भोज विश्वविद्यालय भोपाल ने नवाचार करते हुए बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए किताबें प्रदान करवाने हेतु विद्यालय परिवार को 51 हजार रुपए का चेक प्रदान किया और बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए सभी से इस कार्य में आगे आकर सहयोग करने की अपील की।

इसके पूर्व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया वहीं गजमाला के साथ विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत भी किया गया। विद्यालय के प्राचार्य ने विधानसभा अध्यक्ष का साल श्रीफल से सम्मान किया। जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर वाण्डा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया कार्यक्रम में डॉ. आरती सिंह सहायक संचालक शिक्षा में परिचयात्मक उद्बोधन देते हुए स्वर्गीय मोहन सिंह गहरवार के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का सफलतम संचालन मोहनलाल तिवारी द्वारा किया गया इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान देवेंद्र कुमार सिंह, कमलाकर सिंह, सुनील अग्निहोत्री, सुरेंद्र सिंह कुल सचिव अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, छोटे राज साकेत सरपंच रघुराजगढ़, देवेंद्र शुक्ला, कविता सिंह जनपद सदस्य, डॉ. आरती सिंह, डॉ. आनंद सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद उर्मलिया, डॉ महेश शुक्ल प्राध्यापक टीआरएस कॉलेज, बबलू उर्मलिया, सीईओ प्रदीप दुबे, पुष्पेंद्र गौतम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button