विधानसभा अध्यक्ष का ऊची ग्राम पंचायत तथा झलवार विद्यालय में किया गया अभिनंदन
रीवा एमपी: विधानसभा अध्यक्ष का ऊची ग्राम पंचायत द्वारा मऊगंज को जिला बनाने के उपलक्ष्य में अभिनंदन किया गया। श्री गौतम का झलवार विद्यालय परिवार द्वारा भी अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मऊगंज के जिला बन जाने से विकास के और भी कार्य तेज गति से होंगे। इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार-स्वरोजगार की स्थापना के अधिक अवसर उपलब्ध होने लगेंगे साथ ही शासन द्वारा प्रदत्त विकास राशि में बढ़ोत्तरी होने से विकासोन्मुखी कार्यों को और भी गति मिलेगी। उन्होंने मऊगंज को जिला बनाने के लिए प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से दिये गये योगदान के लिए साधुवाद दिया।
अपने उद्बोधन में श्री गौतम ने कहा कि शासन द्वारा विकास एवं हितग्राही मूलक कार्य प्राथमिकता से कराये जा रहे हैं। इन सभी कार्यों में राशि की कोई कमी नहीं है। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता के कार्यों के साथ-साथ सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य क्षेत्रों में विकास किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐतिहासिक लाडली बहना योजना आरंभ की है जिसके फार्म भराये जा रहे हैं। उन्होंने ग्राम की महिलाओं से अपील की कि पात्र हितग्राही अपने फार्म भरे। भरे गये फार्मों का मई माह में परीक्षण होगा तथा 10 जून को सभी महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रूपये की राशि सीधे पहुंच जायेगी। उन्होंने आवेदन पत्र भराये जाने के कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत पात्र महिलाओं के फार्म भराये तथा सभी के ई-केवाईसी करायें। श्री गौतम ने ऊची ग्राम पंचायत के मंदिर बस्ती एवं आदिवासी बस्ती में हैण्डपंप खनन कराने तथा दो मोटर दिये जाने की घोषणा की। विधानसभा अध्यक्ष ने सेमरीकला में सुमेश्वर पटेल के निवास में आमजनों से सौजन्य भेंट भी की। इस दौरान सुरेन्द्र सिंह चंदेल, देवेन्द्र शुक्ला, पुष्पेन्द्र गौतम सहित बड़ी संख्या में आसपास के गांव के रहवासी उपस्थित रहे।