इटावादेश-समाज

भारत विकास परिषद द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का किया गया आयोजन

भारत विकास परिषद द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का किया गया आयोजन 

शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा 

इटावा यूपी: जसवन्तनगर में भारत विकास परिषद की शाखा ने निःशुल्क सरल सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया। जसवन्तनगर में एक साथ 5 दूल्हों की बारात निकली और बाद में इन पांचों दूल्हों ने अपनी भावी जीवन साथियों के गले में वरमालाऐं डालीं और गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया।
जसवंन्तनगर  रेलमंडी मोहल्ले में स्थित रामसीता मंदिर से सभी दूल्हे बग्घियों पर सबार हुए और बाराती बैंड बाजों की धुनों पर नाचते हुए चल रहे थे। बारात भ्रमण करते हुए लधुपुरा, नदी का पुल, सदर बाजार, छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा, बस स्टैंड चौराहा होती हुई छिमारा रोड पर स्थित एक मैरिज होम में पहुंची, बारात के पंहुचने पर परिषद के संरक्षक करन सिंह वर्मा अध्यक्ष राजकमल जैन, सचिव प्रतीक कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, प्रांतीय पदाधिकारी उमाकांत श्रीवास्तव, आनंद गुप्ता, दिलीप कुमार शाक्य, हेमू शाक्य आदि लोगों ने दूल्हों तथा बारातियों का स्वागत किया। इसके उपरांत दूल्हों और दुल्हनों ने एक दूसरे को जय माला पहनाकर रस्म अदा की। इस दौरान मधुर श्रीवास्तव, उमाकांत श्रीवास्तव, डॉ स्वराज श्रीवास्तव आदि ने आशीर्वाद दिया।
सामूहिक विवाह में सीमा संग गंगा सिंह, अनामिका संग विक्रम सिंह, शिखा संग सुधीर, मोनी संग जयबीर, रोशनी संग शिवा कश्यप विवाह बंधन सूत्र में बंधे। इन नवल जोड़ों को सिंगल बेड, सोफा सेट, अलमारी, बक्से, कूलर, बाल्टी, सिलाई मशीन, ड्रेसिंग टेबल, गैस चूल्हा, प्रेस व बर्तन आदि सामान भेंट किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button