.
अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद, चाचा-भतीजा गिरफ्तार
शिवराज सिंह राजपूत प्रतिनिधि इटावा
औरैया पुलिस (Auraiya Police) ने अवैध असलहा फैक्ट्री (Illegal Arms Factory) का भंडाफोड़ करते हुए मौके से भारी मात्रा में अवैध असलहा बनाने वाली सामग्री सहित असलहा और कई उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने इस फैक्ट्री को चलाने वाले चाचा-भतीजे को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है. वे चंद रुपयों की खातिर युवाओं को अवैध असलहा बेचा करते थे. जनपद के युवाओं में अवैध असलहा का क्रेज दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है और लूट-हत्या जैसी घटनाओं को इन्हीं अवैध असलहों से अंजाम दिया जा रहा है. उच्चाधिकारियों ने अपनी टीम को अवैध असलहा फैक्ट्री के खुलासे को लेकर ईनाम देने की बात कही है.
औरैया पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने एक मोहल्ले में मुखबिर की सूचना पर छापा डाला, जहां से अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री को चलाया जा रहा था. अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों जो चाचा-भतीजे हैं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं इसके साथ ही मौके से भारी मात्रा में असलहा के साथ साथ असलहा बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. जनपद में आए दिन युवाओं में अवैध असलहा रखने का शौक और बीते दिनों हुई घटना को लेकर पुलिस इन अवैध असलहा फैक्ट्रियों की तलाश में पहले से ही थी. युवाओं को चंद रुपयों के लालच में अपराधी बनाया जा रहा था.