हत्या की घटना कारित करने वाली 01 अभियुक्ता को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सत्यपाल सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सैफई श्री पहुप सिंह के कुशल नेतृत्व में *थाना बसरेहर पुलिस* द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
इटावा में दिनांक 16.11.2024 को वादिनी खुशबू पुत्री चरन सिंह निवासी ग्राम रम्पुरा लौहरई थाना बसरेहर जनपद इटावा द्वारा थाना बसरेहर पर लिखित तहरीर दी गयी कि जबर सिंह और उसकी मां ने मिलकर मेरे पिता की हत्या करके शव को प्राइमरी स्कूल की बाउण्ड्री के पीछे पहचान छिपाने के लिये जला दिया । तहरीर के आधार पर थाना बसरेहर पर मु0अ0सं0 108/2024 धारा 103(1)/238(A) बीएनएस व धारा 3(2)(V) SC/ST ACT पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं हत्या की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 17.11.2024 को थाना बसरेहर पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मु0अ0सं0 108/2024 से संबंधित अभियुक्ता को थाना बसरेहर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. 01 अभियुक्ता ।
पुलिस टीम क्षेत्राधिकारी सैफई श्री पहुप सिंह, थानाध्यक्ष समित चौधरी मय टीम ।