सराहनीय कार्य इटावा पुलिस
इटावा पुलिस द्वारा लूट की योजना बना रहे 02 इनामिया वाँछित हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सहित कुल 03 शातिर लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार ।
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
कब्जे से 03 अवैध तंमचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त 01 अपाचे मोटर साइकिल तथा 01 स्प्लेण्डर मोटर साइकिल की गयी बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी सैफई के कुशल नेतृत्व में *थाना वैदपुरा एवं थाना चौबिया पुलिस* द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही ।
घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटना कारित करने वाले इनामिया/वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 16/17.11.2024 की रात्रि को थाना वैदपुरा एवं थाना चौबिया पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से थाना वैदपुरा क्षेत्रान्तर्गत नगला बाबा तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि सैफई हवाई पट्टी रोड पर स्थित पैट्रोल पम्प के पास 03 व्यक्ति 02 मोटर साइकिल लेकर खडे है, जो लूट करने की योजना बना रहे हैं एवं उनके पास अवैध असलहा भी है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना वैदपुरा पुलिस टीम द्वारा सघन चैकिंग की जाने लगी । इसी दौरान सैफई हवाई पट्टी की ओर से 02 मोटर साइकिल आती हुई दिखायी दी जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुये नगला बरी की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा जरिये दूरभाष द्वितीय मोबाइल को सूचना देकर अभियुक्तों की मोटर साइकिल का पीछा किया गया तो स्वयं को पुलिस टीम से दोनों ओर से घिरता देख अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से 03 राउंड फायर किये जिसकी 01 गोली थानाध्यक्ष वैदपुरा के हाथ में लगने से वह घायल हो गये । जिस पर पुलिस टीमों द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 गोली अभियुक्त बॉवी उर्फ शिवमंगल के दाहिने पैर तथा 01 गोली अभियुक्त सुमित यादव उर्फ विवेक यादव उर्फ सोनू यादव के बांये पैर मे गोली लगी । जिसमें अभियुक्त शिवमंगल उर्फ बॉवी, सुमित यादव उर्फ विवेक यादव उर्फ सोनू यादव को घायल अवस्था मे तथा अभियुक्त मोहित यादव पुत्र जयवीर सिंह को समय 00.50 बजे गिरफ्तार किया गया । मुठभेड़ के दौरान घायल थानाध्यक्ष वैदपुरा श्री विपिन कुमार मलिक एवं 02 अभियुक्तों को उपचार हेतु जिला अस्पताल इटावा भिजवाया गया ।
पुलिस पूछताछ
पकडे गये अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 03 अवैध तंमचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अपाचे मोटर साइकिल, 01 स्पलेन्डर मोटर साइकिल, 6000 रुपये व 03 मोबाइल फोन बरामद किये गये एवं उनके द्वारा बताया गया कि आज हम सब मिलकर लूट करने की योजना बना रहे थे । बॉवी उर्फ शिवमंगल ने बताया कि दिनांक 18.10.2024 की रात्रि को मैंने अपने साथी पवन उर्फ बन्टी के साथ राजकीय आश्रम पद्घति इण्टर कालेज के सामने से 01 साइकिल सवार व्यक्ति से रुपये व मोबाइल लूटने का प्रयास किया था, जिसमें मेरा साथी पवन उर्फ बन्टी को पुलिस ने पकड लिया था तथा मैं अंधेरे का फायदा उठाकर वहाँ से भाग गया था ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा अभियुक्त बॉवी उर्फ शिवमंगल (HS.NO.-3B) की गिरफ्तारी हेतु थाना वैदपुरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 68/24 धारा 309(3) बीएनएस व मु0अ0सं0 69/24 धारा 109(पुलिस मुठभेड़) बीएनएस धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में 20,000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था ।
2.- अभियुक्त मोहित यादव (HS. NO 10B) की गिरफ्तारी हेतु थाना चौबिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 145/23 धारा 307/411/413/ 414/420/465 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट में 10,000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था तथा अभियुक्त मोहित यादव थाना बसरेहर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 122/23 धारा 379/411 भादवि तथा थाना फ्रेड्स कालोनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 386/23 धारा 379/411 भादवि मे वांछित अभियुक्त है ।
घटना मे प्रयुक्त उक्त 02 मोटरसाइकिलों को अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट के तहत सीज किया गया है ।
उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध मे थाना वैदपुरा पर मु0अ0सं0 78/24 धारा 109 बीएनएस (पु0मु0) 312/313/317(4) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. शिवमंगल उर्फ बाबी पुत्र सुदामालाल निवासी भैंसरई थाना वैदपुरा जनपद इटावा उम्र 22 वर्ष ।
2. सुमित यादव उर्फ विवेक यादव उर्फ सोनू यादव पुत्र गुलाब सिंह निवासी नगला हरनाथ थाना सैफई जनपद इटावा वर्तमान निवासी निर्माणाधीन जज कालोनी विराट मार्केट गोमतीनगर लखनऊ उम्र 23 वर्ष ।
3. मोहित यादव पुत्र जयवीर सिंह निवासी चमरौआ थाना चौबिया जनपद इटावा उम्र 20 वर्ष ।
बरामदगी
1. 03 अवैध तंमचा 315 बोर
2. 03 खोखा कारतूस 315 बोर
3. 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर
4. 01 अपाचे मोटर साइकिल UP 75 AE 7876
5. 01 स्पलेन्डर मोटर साइकिल UP 84 H 3248
6. 6,000/- रुपये नकद
7. 03 मोबाइल फोन
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 78/24 धारा 109 बीएनएस (पु0मु0) 312/313/317(4) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना वैदपुरा जनपद इटावा ।
पुलिस टीम थानाध्यक्ष श्री विपिन मलिक थाना वैदपुरा, थानाध्यक्ष श्री बेचन कुमार सिंह थाना चौबिया, उ0नि0 सुबोध कुमार सहाय, हे0का0 आबिद खाँ, का0 अंकित कुमार, का0 अनुज कुमार, का0 उमेश कटारा, का0 धर्मेन्द्र सिंह, का0 आशीष, का0 देवेश कुमार ।