मऊगंज में 06 महीने से बन रहा डिवाइडर अभी तक नहीं हुआ काम पूरा
डिवाइडर निर्माण से लेकर सामग्री खरीद के नाम पर फर्जीवाड़ा
संवाददाता/ धर्मेंद्र गुप्ता की कलम से
आपको मालूम है मऊगंज में 06 माह से डिवाइडर का काम चल रहा है अभी तक उसका काम पूरा नहीं हो पाया आए दिन एक्सीडेन्ट की घटनाएं होती रहती है। इसका विरोध भी चल रहा है लेकिन मऊगंज विधायक के इशारे पर काम चल रहा है।
डिवाइडर निर्माण को लेकर के फर्जीवाड़ा ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है जहां कांग्रेसी पार्षदों की साफ संलिप्तता दिख रही है। तो वहीं इस तरह से हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में उतरे भाजपा पार्षदों द्वारा भाजपा विधायक द्वारा किनारे कर के उनके ऊपर उठा रहे कई सवाल।
नगर परिषद मऊगंज में कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष होने के बावजूद यहां पर फर्जीवाड़े के खेल में उनकी चुप्पी से उनके पार्टी के पार्षद आज अपनी ही सरकार में असहाय महसूस करते नजर आ रहे है। भाजपा पार्षदों द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर के दर्जनों शिकायतों पर शासन प्रशासन द्वारा कहीं कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।
इन सब से परेशान हो कर भाजपा से बागी पार्षदों द्वारा बीते 03 से 04 माह पूर्व धरना प्रदर्शन और ताला बंदी को अल्टीमेटम दिया गया।
सूत्रों की माने तो नगर परिषद अध्यक्ष के बचाव में मऊगंज विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष की हिदायत के बाद भाजपा पार्षदों को विरोध प्रदर्शन से पीछे हटना पड़ा था आपको बता दे कि इन सबसे नाखुश होकर विकाश यात्रा के दौरान जिला मंत्री महेश चन्द्र रहली ने अपने पद से इस्तीफा का मंच के माध्यम से येलान कर दिया था लेकिन नगर परिषद मऊगंज में भ्रष्टाचारी मस्त रहते हैं तो जनता अराजक व्यवस्था से त्रस्त हो रही है।