जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में रबी विपणन मौसम 2023-24 में विकेंद्रीकृत अधिप्राप्ति व्यवस्था अंतर्गत गेहूं अधिप्राप्ति एवं रबी मौसम 2022-23 में चना एवं मसूर अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक आयोजित की गई
सीतामढी बिहार: बैठक में समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में कुल 96 किसानों को निबंधन किया जा चुका है जिसे और तेजी से किसानों का निबंधन करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को निर्देश दिया गया कि सभी गोदामों का भौतिक सत्यापन कराएं एवं जांच करें कि गोदाम का रख-रखाव की स्थिति ठीक है या नहीं। सभी संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि गोदाम की उपलब्धता की सूचना-अविलंब दें। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में बताया गया कि चना मसूर की अधिप्राप्ति की समुचित व्यवस्था प्रखंड एवं अनुमंडल पर स्थापित किया गया है। उनके द्वारा बताया गया कि वर्तमान में गेहूं का लक्ष्य निर्धारित नहीं होने के कारण पिछले वर्ष के लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जा रहा है एवं नया लक्ष्य निर्धारण का पत्र विभाग से प्राप्त हुआ है जिस पर आगे का कार्य किया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि चना मसूर गेहूं का अनुमानित उत्पादन किया जा रहा है। उक्त बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, जिला कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी एवं बेलसंड के साथ सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे।