ईद -उल -फितर- 2023* सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाए जाने के मद्देनजर तथा उक्त मौके पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु आदेश जारी
सीतामढी से विशाल समाचार टीम की रिपोर्ट
ईद -उल -फितर- 2023 सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाए जाने के मद्देनजर तथा उक्त मौके पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सीतामढ़ी के द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया। विभिन्न महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक स्थ्लों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी 22 अप्रैल 2023 को 5:00 बजे प्रातः तक अनिवार्य रूप से अपने स्थान पर पहुंच कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर कहा है कि जिलेवासी आपसी सौहार्द, भाईचारा, प्रेम और मोहब्बत के साथ ईद उल फितर का पर्व सेलिब्रेट करें। उन्होंने कहा है कि आपसी सौहार्द एवं भाईचारे में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि असामाजिक तत्व के विरुद्ध कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरतें। यदि कोल शिथिलता बरती जाती है तो उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पर्व के अवसर पर सभी संबंधित प्रभारी दंडाधिकारी , पुलिस अधिकारी ,थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में स्वयं भ्रमणशील रह कर स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेंगे।
*नियंत्रण कक्ष*
इस अवसर पर 22 अप्रैल के सुबह 5:00 से 23 अप्रैल के 6:00 बजे सुबह तक समाहरणालय स्थित जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय सीतामढ़ी में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या 06226-250316 है।
सीतामढ़ी सदर क्षेत्र के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता मनीष कुमार शर्मा, पुपरी अनुमंडल क्षेत्र के वरीय प्रभार में जिला परिवहन पदाधिकारी रविंद्र नाथ गुप्ता जबकि बेलसंड अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत अजय कुमार जिला आपूर्ति अधिकारी वरीय प्रभार में रहेंगे। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस अधिकारी अपने- अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए उत्तरदाई होंगे। ईद के नगर निगम , सिविल सर्जन तथा जिला अग्निशमन अधिकारी तथा अन्य विभागों को भी निर्देशित किया गया है।
*सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर*
*अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई*
उक्त मौके पर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म यथा:-व्हाट्सएप ग्रुप, टि्वटर ,फेसबुक इंस्टाग्राम पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।सोशल मीडिया के माध्यम से या अन्य माध्यम से किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
ईद उल फितर -2023 के अवसर पर संपूर्ण जिले के विधि व्यवस्था के प्रभार में सुश्री प्रीति डीडीसी सीतामढ़ी एवं श्री राम कृष्णा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-1रहेंगे ।संबंधित एसडीओ ,एसडीपीओ अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।