सीतामढ़ी

विमर्श सभाकक्ष में बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण की प्रगति एवं ऐप पर ससमय प्रविष्टि को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की

विमर्श सभाकक्ष में बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण की प्रगति एवं ऐप पर ससमय प्रविष्टि को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की

सीतामढी: जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा ने आज विमर्श सभाकक्ष में बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण की प्रगति एवं ऐप पर ससमय प्रविष्टि को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।सभी अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े थे। सभी एसडीएम ,सभी कार्यपालक अधिकारी नगर निकाय एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ,सभी नोडल अधिकारी ,संबंधित सभी अंचल अधिकारियों के साथ बिहार जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण के अंतर्गत प्रपत्र भरने तथा एप्प में प्रविष्टि संबंधित अद्धतन प्रगति की गहन समीक्षा की गई।
निर्देश दिया कि जाति आधारित गणना कार्य को पूरी बारीकी के साथ एवं सतर्कता से पूरा करें। उन्होंने कहा कि गणना के क्रम में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही गणना के कार्य में सतर्कता के साथ तेजी लाने का निर्देश दिया। जिन प्रखंडों का प्रदर्शन लचर रहा उनके चार्ज ऑफिसर एवं नोडल अधिकारी को सख्त हिदायत जिलाधिकारी के द्वारा दी गई ।उन्होंने कहा कि गणना में इंट्री किए गए डेटा को बिहार जाति आधारित गणना पोर्टल पर देखा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी प्रगणक प्रपत्र भरने के साथ ही अपने डेटा प्रविष्टि करते चलें। सभी कार्य 15 मई तक पूरा करना है। बैठक में एडीएम राजस्व मनीष कुमार शर्मा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार, जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सदर एसडीओ प्रशांत कुमार के साथ सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button